रायपुर, 15 सितंबर 2025। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट आगामी तीन दिनों तक प्रदेश में विभिन्न जिलों में ‘‘वोट चोर, गद्दी छोड़’’ कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस दौरान वे रैली, पदयात्रा और हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से कार्यकर्ताओं और आम जनता से जुड़ेंगे।
कार्यक्रम की शुरुआत 16 सितंबर मंगलवार को होगी। सचिन पायलट दोपहर बाद झारसुगुड़ा एयरपोर्ट से रायगढ़ पहुंचेंगे। शाम 4 बजे रायगढ़ में ‘‘वोट चोर, गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान एवं पदयात्रा’’ में शामिल होने के बाद वे शाम 5.30 बजे कोरबा के लिए रवाना होंगे। रात्रि 7.30 बजे कोरबा में ‘‘वोट चोर, गद्दी छोड़ रैली एवं हस्ताक्षर अभियान’’ का आयोजन होगा, जिसमें वे मुख्य वक्ता रहेंगे।
Read More : पंचायत सचिव हीरालाल साहू का सड़क हादसे में निधन, पंचायत सेक्रेटरी एसोसिएशन ने परिजनों को दी आर्थिक सहायता
17 सितंबर बुधवार को उनका कार्यक्रम सुबह 10 बजे कोरबा से रतनपुर (जिला बिलासपुर) के लिए रवाना होने से शुरू होगा। वे सुबह 11.30 बजे रतनपुर में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे और दोपहर 12 बजे तखतपुर जाएंगे। तखतपुर में दोपहर 12.30 बजे ‘‘वोट चोर, गद्दी छोड़ रैली’’ होगी। इसके बाद दोपहर 2 बजे मुंगेली के लिए प्रस्थान करेंगे और 2.30 बजे वहां पहुंचकर ‘‘रैली एवं पदयात्रा’’ में शामिल होंगे। मुंगेली से शाम 4 बजे वे बेमेतरा के लिए रवाना होंगे और 4.30 बजे वहां आयोजित ‘‘वोट चोर, गद्दी छोड़ रैली’’ में हिस्सा लेंगे। इसके बाद शाम 6 बजे वे राजनांदगांव के लिए रवाना होंगे और रात 8 बजे वहां पहुंचेंगे।
18 सितंबर गुरुवार को सचिन पायलट सुबह 11 बजे राजनांदगांव में ‘‘वोट चोर, गद्दी छोड़ रैली एवं पदयात्रा’’ में भाग लेंगे। इसके बाद वे दोपहर 12 बजे दुर्ग के लिए रवाना होंगे और 12.30 बजे दुर्ग पहुंचकर रैली को संबोधित करेंगे। अंत में दोपहर 2.30 बजे दुर्ग से भिलाई के लिए प्रस्थान करेंगे और 2.45 बजे भिलाई में ‘‘वोट चोर, गद्दी छोड़ रैली एवं पदयात्रा’’ में शामिल होकर अपने तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन करेंगे।