पटना। बिहार विधानसभा के मानसून सत्र में लगातार हंगामा जारी है। विपक्षी दल बिहार में वोटर लिस्ट रिविजन और कानून व्यवस्था आदि को लेकर लगातार हंगामा कर रहे हैं। मानसून सत्र के तीसरे दिन भी सदन में काफी हंगामा देखने को मिला। विपक्ष के विधायकों ने काला कपड़ा पहनकर फिर से प्रदर्शन किया। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने पर सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दोनों सदन में मौजूद थे। इसके बाद विधानसभा में काफी हंगामा हुआ। फिर सीएम नीतीश ने तेजस्वी पर बड़ा हमला बोला है और उनके पिता लालू प्रसाद यादव के शासनकाल की याद दिलाई है।
स्पीकर ने कही बड़ी बात
बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने पर स्पीकर ने कहा- “विपक्ष का विरोध लोकतंत्र की आत्मा है.. लेकिन विरोध की भाषा, हिंसा सही नहीं है। कल की घटना में सभा सचिवालय के कर्मचारियों को चोट भी लगी, यह वही लोग हैं जो निष्ठा से सेवा करते आये हैं।”
तेजस्वी यादव ने क्या कहा?
वोटर लिस्ट रिविजन (SIR) को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि “लालू जी कहते हैं कि वोट का राज मतलब छोट का राज, संविधान में हम सब लोगों को अधिकार मिला है कि जो भी व्यक्ति 18 साल का हो जाए तो उसको एक वोट देने का अधिकार है। SIR का विरोध नहीं करते लेकिन जो प्रक्रिया होनी चाहिए, पारदर्शिता होनी चाहिए, चुनाव आयोग को निष्पक्ष होकर काम करना चाहिए था। चार चीजों को लेकर हम लोगों ने सवाल उठाया था। एक समय को लेकर.. यदि करना था तो लोकसभा के तुरंत बाद आप प्रक्रिया शुरू कर देते। पहले 11 दस्तावेज मांगे गए जो गरीब के पास ही नहीं है। आधार क्यों नहीं जोड़ा गया। सुप्रीम कोर्ट की फटकार और सलाह के बाद भी कुछ नहीं किया गया। बिहार के लोग पलायन करते हैं। चुनाव आयोग का काम निष्पक्ष चुनाव कराना है नागरिकता तय करना नहीं।” इस पर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने बीच में उठकर कहा- “नेता प्रतिपक्ष जनता को भरमाने का काम कर रहे हैं।”
नीतीश कुमार क्या बोले?
सीएम नीतीश कुमार ने सदन में तेजस्वी यादव को बिहार में राजद के शासनकाल की याद दिलाई। सीएम ने कहा- “तुम्हारे पिताजी और माताजी साथ में थे। पहले क्या था और उसके बाद से 20 साल हुआ। आज तीसरा दिन है (मानसून सत्र का), दो ही दिन है और इसके बाद तो चुनाव होने वाला है। चुनाव होगा तो पूरे देश के लोग सोचेंगे कि क्या करना है। हम लोगों ने कितना काम शुरू से किया है। पहले ये लोग महिला के लिए कुछ किया था? तुम तो बहुत बच्चे थे, पटना शहर में कोई शाम को निकलता था, पहले क्या बुरा हाल था।”
स्पीकर नाराज- सदन की कार्यवाही स्थगित
सदन में तेजस्वी के साथ-साथ दूसरे नेताओं के बोलने पर स्पीकर नाराज हो गए। स्पीकर राजद विधायक की टिप्पणी से नाराज हुए, स्पीकर ने तेजस्वी से कहा कि पहले क्षमा मांगने को कहिए। इसके बाद राजद विधायक भाई वीरेंद्र से खेद प्रकट करने को कहा गया।
स्पीकर ने कहा- “नेता प्रतिपक्ष, जिन शब्दों का इस्तेमाल भाई वीरेंद्र ने किया वह कहीं से भी शोभनीय नहीं है। मेरा आपसे विनम्र आग्रह है कि आप उनसे कहिए कि वह खेद प्रकट करें।” तेजस्वी ने कहा- “अगर हमारे पक्ष के किसी सदस्य की बात से ठेस लगी है तो उसका दुख मत मानिए, ऐसी कोई बात ही नहीं।” डिप्टी CM विजय सिन्हा के उठकर बोलने पर स्पीकर ने कहा- “निर्णय हम करेंगे कि आप करेंगे..?” इसके बाद सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।