जनसुनवाई के दौरान हंगामा, महिला ने की छत से कूदने की कोशिश, SDM बोले – ये है प्रेशर पॉलिटिक्स

जनसुनवाई के दौरान हंगामा, महिला ने की छत से कूदने की कोशिश, SDM बोले – ये है प्रेशर पॉलिटिक्स

मध्यप्रदेश। देवास में जनसुनवाई के दौरान हंगामा हो गया। एक महिला ने सुनवाई न होने पर छत से कूदने की कोशिश की। महिला को कूदता देख पुलिस और पत्रकारों ने उसकी जान बचाई। कलेक्टर ने इस मामले में कहा कि, यह जमीन का पेचीदा मामला है, हल करने का प्रयास जारी है।

बताया जा रहा है कि, जनसुनवाई के दौरान एक दंपत्ति अपनी शिकायत लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। उनकी शिकायत थी कि, हाटपिपलिया क्षेत्र में उनकी जमीन है जिसे भूमाफिया हड़पना चाहते हैं। इस बारे में कई बार शिकायत किए जाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। एडीएम और तहसीलदार भू – माफियाओं का साथ दे रहे हैं।

जब जनसुनवाई के दौरान उन्हें अगली सुनवाई की अगली तारीख दी गई तो महिला और उसका पति कलेक्टर कार्यालय की छत पर चढ़ गए। इसके बाद दोनों ने जमकर हंगामा किया। मौकर पर पहुंची पुलिस और कुछ पत्रकारों ने मिलकर दोनों की जान बचाई।

प्रशासन ने इस प्रेशर पॉलिटिक्स कहा है वहीं दम्पति का आरोप है कि, उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। एसडीएम ने इसे आत्महत्या का प्रयास न मानते हुए कहा कि, प्रशासन दबाव में आकर निर्णय लेने वाला नहीं है। कलेक्टर का कहना है कि, इस बारे में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।


Related Articles