नई दिल्लीः आरआरबी एनटीपीसी अंडर ग्रेजुएट परीक्षा तिथि जारी होने का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। आरआरबी अंडर ग्रेजुएट कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा ऑफिशियल नोटिफिकेशन के तहत 07 अगस्त से लेकर 08 सितंबर को आयोजित कराई जाएगी। वहीं अब प्रवेश पत्र को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। कहा जा रहा है कि एडमिट कार्ड 3 अगस्त, 2025 से जारी किया जाएगा। हालांकि अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
बता दें कि रेलवे की इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए 3445 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। इसमें कमर्शियल कम टिकट क्लर्क सरकारी नौकरी के 2022 पद हैं। वहीं ट्रेन क्लर्क के 72, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट के 361, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के 990 पद हैं। इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए। वहीं सामान्य/OBC/EWS अभ्यर्थियों के 12वीं में 50 प्रतिशत अंक होने भी जरूरी है। इसके अलावा क्लर्क टाइपिस्ट और जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के लिए कंप्यूटर इंग्लिश और हिन्दी टाइपिंग स्पीड भी मांगी गई है। इन पदों के लिए पिछले साल आवेदन मंगाए गए थे।
आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
आरआरबी एनटीपीसी अंडर ग्रेजुएट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीवार नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करके अपना प्रवेश पत्र ऑनलाइन निकाल सकेंगे। समझ लें कैसे-
सबसे पहले रेलवे की क्षेत्रीय RRB वेबसाइट पर जाएं जैसे rrbcdg.gov.in पर जाएं।
यहां होमपेज पर NTPC UG Admit Card 2025 Download Link लिंक पर क्लिक करें। (लिंक एक्टिव होने के बाद)
अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
आपकी स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड दिखाई देगा, उसे डाउनलोड करें।
एडमिट कार्ड का प्रिंट निकाल लें और परीक्षा के दिन साथ ले जाएं।