Rohit Sharma Share Emotional Video: 29 जून भारतीय क्रिकेट के लिए हमेशा खास रहेगा। इसी दिन साल 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। भारत ने साउथ अफ्रीका को रोमांचक फाइनल में हराकर 17 साल बाद यह ट्रॉफी जीती थी। अब इस ऐतिहासिक जीत को एक साल पूरा हो गया है। इस मौके पर रोहित शर्मा ने एक इमोशनल वीडियो शेयर कर उन यादों को फिर से ताजा कर दिया है।
रोहित शर्मा की पहली ICC ट्रॉफी
टी20 वर्ल्ड कप 2024 की जीत रोहित शर्मा के लिए बतौर कप्तान उनकी पहली आईसीसी ट्रॉफी थी। यह जीत इसलिए भी बेहद खास रही क्योंकि भारत ने 13 साल बाद कोई आईसीसी खिताब अपने नाम किया था। इससे पहले 2023 में जब भारत ने अपने घर में वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल गंवाया था तब करोड़ों फैंस का दिल टूट गया था। 26 जून 2024 को मिली इस ऐतिहासिक जीत ने उस हार के जख्मों को भरने का मौका दिया।
इमोशनल वीडियो में रोहित शर्मा ने साझा की यादें
टी20 वर्ल्ड कप जीत की पहली सालगिरह पर रोहित शर्मा ने एक इमोशनल वीडियो शेयर किया, जिसमें वे कहते हैं, “यह जीत मेरे लिए और भी खास थी क्योंकि मैं इस टीम का कप्तान था। इस पल ने पूरे देश को खुशी दी। लगता है जैसे ये सब नसीब में पहले से लिखा था।” इस वीडियो में फाइनल के यादगार पल शामिल हैं। खुद रोहित की आंखों में भी आंसू झलकते हैं।
रोहित ने सुनाया फाइनल का किस्सा
टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के आखिरी पलों को याद करते हुए रोहित शर्मा ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में उस पल का ज़िक्र किया जब सूर्यकुमार यादव ने बाउंड्री लाइन पर मैच का निर्णायक कैच लपका था। रोहित ने बताया, “उस वक्त माहौल बेहद टेंशन भरा था। मैंने सूर्या से पूछा कि कैच ठीक से लिया है न? उन्होंने कहा हां, लेकिन फिर मैंने सुना कि वो कह रहे हैं … क्या पता सही से लिया है या नहीं!” रोहित ने बताया कि सभी की धड़कनें थम सी गई थीं, लेकिन जब थर्ड अंपायर ने आउट का इशारा किया, तब जाकर पूरी टीम और देश ने राहत की सांस ली।
रोहित शर्मा के नाम 4 ICC ट्रॉफियां
रोहित शर्मा का नाम भारतीय क्रिकेट इतिहास में गोल्डन अक्षरों में दर्ज हो चुका है। साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित ने 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी में भी भारत को विजेता बनाया। इसके अलावा वह 2007 की टी20 वर्ल्ड कप जीत और 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थे। इस तरह रोहित शर्मा कुल 4 बार ICC ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं।