भारतीय कप्तान रोहित शर्मा रविवार, 9 फरवरी को कटक में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में शानदार शतक के साथ फॉर्म में वापसी की। उनकी पारी ने मेजबान टीम को एक महत्वपूर्ण जीत दिलाई और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले उनके फॉर्म पर सवाल उठा रहे आलोचकों को चुप करवा दिया। इस मैच के दौरान फैंस को रोहित का हर वो रूप देखने को मिला, जिसकी वो उम्मीद कर रहे थे।
DJ के गाना बजाने पर गुस्से से आग बबूला हो गए Rohit Sharma
मैच के बीच में डीजे द्वारा गाने बजा पर रोहित गुस्से से आग बबूला हो गए थे। फ्लडलाइट की खराबी के कारण कुछ देर खेल रुकने के बाद मैच फिर से शुरू हुआ, लेकिन डीजे तब भी गाना बजा रहा था। इससे रोहित शर्मा चिढ़ गए क्योंकि वो ब्रेक के बाद फिर से अपनी पारी पर फोकस करना चाह रहे थे। ऐसे में बीच मैच के दौरान रोहित ने DJ से गाना बंद करने को कहा।
गौरतलब है कि हाल के दिनों में फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा ने आखिरकार इस मैच में अपनी लय हासिल कर ली। उन्होंने 90 गेंदों में 12 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 119 रन बनाए। उनकी पारी ने न केवल भारत को चार विकेट से मैच जीतने में मदद की, बल्कि मेजबान टीम ने तीन मैचों की सीरीज भी अपने नाम कर ली है।
2023 वर्ल्ड कप के बाद यह रोहित का पहला वनडे शतक है। इस शतक के साथ उन्होंने महान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग के 30 शतकों की संख्या को पार कर लिया, जिससे वह ऑल टाइम लिस्ट में केवल विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर के बाद तीसरे स्थान पर हैं। रोहित को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।
इस मैच में रोहित के अलावा शुभमन गिल (60) ने अर्धशतक जमाया। श्रेयस अय्यर के बल्ले से 41 रन निकले। अक्षर पटेल 41 और रविंद्र जडेजा 11 रन बनाकर नाबाद रहे। विराट कोहली (5) दहाई अंक में नहीं पहुंचे। केएल राहुल और हार्दिक पांड्या ने 10-10 रनों का योगदान दिया।