MI vs CSK Highlights IPL Match: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस ने वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स को करारी शिकस्त दी। मुंबई ने 176 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ एक विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम किया और प्लेऑफ की रेस में दमदार वापसी की। इस जीत के साथ मुंबई ने लगातार तीसरा मुकाबला जीतकर जीत की हैट्रिक पूरी की। टीम की इस शानदार जीत में रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव की फिफ्टी पारी अहम रही, जिन्होंने सीएसके के गेंदबाजों की एक नहीं चलने दी।
जडेजा-दुबे ने बचाई लाज
चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत इस मुकाबले में खास नहीं रही, जहां शुरुआती 11 ओवरों में टीम ने सिर्फ 73 रन बनाए और 3 विकेट गंवा दिए। मुश्किल हालात में रवींद्र जडेजा और शिवम दुबे ने मोर्चा संभाला और शानदार अर्धशतक जड़कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
दुबे ने 32 गेंदों पर तेज़ तर्रार 50 रन बनाए। वहीं जडेजा 35 गेंदों पर 53 रन बनाकर नाबाद लौटे। युवा बल्लेबाज़ आयुष म्हात्रे ने भी 15 गेंदों पर 32 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर सबका ध्यान खींचा। मुंबई इंडियंस के लिए जसप्रीत बुमराह सबसे सफल गेंदबाज़ रहे, जिन्होंने 2 विकेट झटके। वहीं दीपक चाहर, अश्विनी कुमार और चेल सेंटनर को 1-1 सफलता मिली।
रोहित-सूर्या की ताबड़तोड़ बैटिंग से मुंबई को मिली शानदार जीत
A perfect way to wrap a dominant victory and seal back-to-back home wins 💙@mipaltan sign off tonight by winning round 2⃣ against their arch rival 🥳
— IndianPremierLeague (@IPL) April 20, 2025
Scorecard ▶ https://t.co/v2k7Y5tg2Q#TATAIPL | #MIvCSK pic.twitter.com/u2BDXfHpXJ
मुंबई इंडियंस की जीत के हीरो रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव रहे, जिन्होंने चेन्नई के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। रोहित शर्मा ने इस सीजन का अपना पहला अर्धशतक लगाया और 76 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम के रन चेज को बेहद आसान बना दिया। सूर्यकुमार यादव ने भी धमाकेदार अंदाज में खेलते हुए 68 रन बनाए और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। दोनों अनुभवी बल्लेबाजों की शानदार पारियों की बदौलत मुंबई ने 176 रनों के लक्ष्य को सिर्फ एक विकेट खोकर हासिल कर लिया और मैच में 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।