कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव मीतई आगरा रोड पर देर रात को करीब 3:00 बजे दो रोडवेज बसों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। जिससे मौके पर चीख पुकार मच गई। रोडवेज में सवार यात्री घायल हो गए। हाथरस डिपो के रोडवेज बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां से उत्तराखंड रोडवेज के चालक सहित तीन को गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। पुलिस ने चालक के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा।
मंगलवार बुधवार की रात को करीब तीन बजे उत्तराखंड के काठगोदाम डिपो की रोडवेज बस आगरा की ओर जा रही थी। वहीं हाथरस डिपो की बस आगरा की ओर जा रही थी। इसी दौरान उत्तराखंड डिपो के चालक 47 वर्षीय यूनुस पुत्र अनवर निवासी अलीनगर किच्छा उधम सिंह नगर उत्तराखंड के पास किसी का फोन आया और वह बस चलाते हुए फोन पर बात करने लगा। जिससे बस अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रही हाथरस डिपो की बस से भिड़ गई। जिससे हाथरस डिपो के बस चालक 52 वर्षीय विजय सिंह पुत्र कल्याण सिंह निवासी टिकैत अरौठा सादाबाद की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे से मौके चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। यहां पर पुलिस पहुंच गई, पुलिस ने सभी घायलों को तुरन्त में जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां पर विजय सिंह को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। वहीं घायल बदायूं निवासी भानपाल, हल्द्वानी निवासी राजेंद्र और उत्तराखंड रोडवेज के चालक यूनिस को गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर किया गया है।