सिलयारी: Road Accident in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में दो अलग अलग सड़क हादसा हो गया। जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई। राजधानी रायपुर स्थिति सिलयानी में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही बाइक सवार पति पत्नी की मौत हो गई। घटना के बाद अफरा तफरी का माहौल हो गया। भारी संख्या में ग्रामीण पहुंचकर मोर्चा खोल दिया।
Road Accident in Chhattisgarh मिली जानकारी के अनुसार, घटना मलोद के पास की है। दरअसल, पति पत्नी बाइक पर सवार होकर एक शादी समारोह से वापस आ रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को चपेट में ले लिया। जिससे घटना स्थल पर ही दोनों की मौत हो गई। घटना सूचना मिलते ही भारी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया।
घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को पीएम के लिए भेज दिया। दोनों मृतक की पहचान संतोष साहू, पत्नी ललिता साहू के रूप में हुई है। पांच घंटे तक चले चक्काजाम के बाद पुलिस प्रशासन ने उनकी मांग मंजूर की तब कही चक्काजाम समाप्त हुआ।
वहीं दूसरी ओर आरंग में भी एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब एक कार और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है। जहां एक कार तेज गति से जा रही थी, तभी अचानक उसका टायर फट गया। टायर फटने के चलते चालक ने संतुलन खो दिया और कार सीधे सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।