Road Accident : वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर भीषण बस दुर्घटना, छत्तीसगढ़ के चार श्रद्धालुओं की मौत, 6 गंभीर रूप से लोग घायल

Road Accident : वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर भीषण बस दुर्घटना, छत्तीसगढ़ के चार श्रद्धालुओं की मौत, 6 गंभीर रूप से लोग घायल

Road Accident: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में सोमवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर अयोध्या दर्शन से लौट रही छत्तीसगढ़ की डबल डेकर बस ट्रेलर ट्रक से भिड़ गई। इस हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई और छह गंभीर रूप से घायल हो गए।

मृतकों की पहचान कांकेर जिले की आशा भवल, गुलाब, बस चालक दीपक और एक अन्य अज्ञात यात्री के रूप में हुई है। हादसे के वक्त बस में करीब 50 यात्री सवार थे।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जताया शोक

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए कहा कि यह दुर्घटना बेहद हृदय विदारक है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि जिला प्रशासन पीड़ित परिवारों को हर संभव सहयोग दे और मृतकों के पार्थिव शरीर उनके घर तक सम्मानपूर्वक पहुंचाए।

Read More : रेलवे में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 368 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें आवेदन

ओवरटेकिंग बनी हादसे की वजह

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस ने ओवरटेक करने की कोशिश की और ट्रेलर ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। मौके पर चीख-पुकार मच गई। पुलिस और प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।

श्रद्धालु जा रहे थे काशी विश्वनाथ मंदिर

जानकारी के मुताबिक सभी श्रद्धालु अयोध्या दर्शन करने के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर जाने के लिए रवाना हुए थे। लेकिन रास्ते में यह दर्दनाक हादसा हो गया। फिलहाल घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है और प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।


Related Articles