IAS Alok Shukla Surrender: रिटायर्ड IAS आलोक शुक्ला ने ED कोर्ट में किया सरेंडर, अनिल टुटेजा की गिरफ्तारी भी तय

IAS Alok Shukla Surrender: रिटायर्ड IAS आलोक शुक्ला ने ED कोर्ट में किया सरेंडर, अनिल टुटेजा की गिरफ्तारी भी तय

Retired IAS Alok Shukla Surrender: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित नान घोटाले में बड़ा मोड़ आ गया है। आरोपी रिटायर्ड IAS आलोक शुक्ला ने शनिवार को ईडी कोर्ट में तीसरी बार सरेंडर कर दिया। सरेंडर की प्रक्रिया कड़ी सुरक्षा के बीच हुई, जहां CRPF जवान तैनात रहे। कोर्ट ने सरेंडर आवेदन स्वीकार कर लिया है और अब ईडी ने उन्हें 14 दिन की कस्टोडियल रिमांड पर लेने की मांग की है।

सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के बाद गिरफ्तारी संभव

आलोक शुक्ला इससे पहले 18 और 19 सितंबर को भी कोर्ट पहुंचे थे। 18 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट का आदेश अपलोड न होने की वजह से कोर्ट ने सरेंडर स्वीकार नहीं किया। 19 सितंबर को ईडी के वकील केस डायरी लेकर नहीं पहुंचे, जिसके चलते सुनवाई टल गई। लेकिन शनिवार को सुप्रीम कोर्ट के आदेश की कॉपी उपलब्ध होने के बाद आखिरकार उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया।

कोर्ट में सुनवाई जारी है और संभावना है कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के तहत ईडी उन्हें पहले दो हफ्तों के लिए कस्टडी में लेगी और उसके बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।

Read More : दुर्ग के लिस्टोमेनिया क्लब में देर रात छलक रहे थे जाम, पुलिस पहुंची तो बैक गेट से भागे युवक-युवतियां


Related Articles