Raipur Police Transfer: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया गया है। रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने रविवार को 10 पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर का आदेश जारी किया। इनमें 2 सब-इंस्पेक्टर और 8 सहायक उप निरीक्षक शामिल हैं।
सब-इंस्पेक्टर चेतन दुबे और सुनीता कंवर को मिला नया दायित्व
संशोधित आदेश के तहत एसआई चेतन दुबे को थाना आरंग भेजा गया है जबकि एसआई सुनीता कंवर को डीसीबी में पदस्थ किया गया है। यह ट्रांसफर रायपुर पुलिस के हालिया प्रशासनिक पुनर्गठन का हिस्सा है, जिससे विभागीय कार्य प्रणाली को और अधिक कुशल बनाया जा सके।
8 ASI को मिली नई तैनाती, महिला थाना और पुलिस लाइन में बदलाव
रविवार को जिन 8 एएसआई के ट्रांसफर आदेश जारी हुए हैं, उनमें कई को महत्वपूर्ण थानों में भेजा गया है। ASI बंशीधर बरिहा को खरोरा थाना से विधानसभा थाना में स्थानांतरित किया गया है। वहीं ASI गिरीश कुमार पांडे को कोतवाली से हटाकर महिला थाना भेजा गया है, जहां महिलाओं से जुड़े अपराधों की जांच में उनका अनुभव काम आएगा।
ये पुलिसकर्मी हुए ट्रांसफर, देखें प्रमुख बदलाव

ASI विजय नेताम को कोतवाली से माना थाना, कन्हैया लाल जांगड़े को सरस्वती नगर से राजेंद्र नगर, रमेश यादव को बंजारी चौकी से पुलिस लाइन, संतोष लाल साहू को सिविल लाइन से मुजगहन थाना भेजा गया है। यह फेरबदल पुलिस प्रशासन की कार्यक्षमता को सुधारने के उद्देश्य से किया गया है।
संशोधन आदेश के बाद सामने आया पूरा ट्रांसफर लिस्ट
यह ट्रांसफर आदेश ऐसे समय आया है जब हाल ही में तीन थाना प्रभारियों का भी तबादला किया गया था। अब 8 एएसआई और 2 सब-इंस्पेक्टर के नए आदेशों के साथ, रायपुर पुलिस में आंतरिक समायोजन को अंतिम रूप दिया गया है।