रायपुरः Raipur News भारत देश ने रविवार को अपना 76वां गणतंत्र दिवस मनाया। छत्तीसगढ़ में भी गणतंत्र दिवस की जबरदस्त धूम देखी गई। राजधानी रायपुर के अलग-अलग जगहों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। रायपुरा के देवनगरी कालोनी में भी स्थानीय रहवासियों ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्रगान गाया। इसके बाद राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देकर एक-दूसरे को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।
