Religion Conversion in CG : धर्मांतरण पर फिर बवाल, प्रार्थना सभा की आड़ में बदलवाया जा रहा था धर्म, दो जिलों से 24 लोग हिरासत में

Religion Conversion in CG : धर्मांतरण पर फिर बवाल, प्रार्थना सभा की आड़ में बदलवाया जा रहा था धर्म, दो जिलों से 24 लोग हिरासत में

छत्तीसगढ़ में लगातार कोशिशों के बाद भी धर्मांतरण के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अलग-अलग जिलों से लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच अब जांजगीर चांपा और बालोद जिले में धर्मांतरण का खुलासा हुआ है। दोनों जगहों पर प्रार्थाना सभा की आड़ में धर्मांतरण किया जा रहा था। जांजगीर पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया है, जबकि बालोद पुलिस ने 22 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार जिले के नवागढ़ थाना अंतर्गत गोधना गांव में कुछ लोग धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास कर रहे थे। प्रार्थना सभा की आड़ में लोगों को बुलाकर धर्म परिवर्तन की कोशिश की जा रही थी। जैसे ही यह खबर हिंदू संगठन के लोगों को लगी तो बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने मौके से दो संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है। वहीं, गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

Read More : बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, एक साथ 20 IAS अधिकारियों का तबादला, नई पोस्टिंग लिस्ट जारी

इधर बालोद जिले के गुंडरदेही थाना क्षेत्र के चैनगंज गांव में रविवार को धर्मांतरण का मामला सामने आया। गांव में एक स्थानीय व्यक्ति के घर में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था। धीरे-धीरे वहां बड़ी संख्या में लोग जुटने लगे। इसी दौरान ग्रामीणों को शक हुआ कि यह सिर्फ धार्मिक सभा नहीं, बल्कि धर्मांतरण की गतिविधि हो सकती है। ग्रामीणों और हिंदू संगठनों ने इस पर आपत्ति जताई और तुरंत गुंडरदेही थाने में इसकी शिकायत की। शिकायत के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर पूरे कार्यक्रम को रोका और 22 लोगों को हिरासत में ले लिया।


Related Articles