Festival Special Train: बिलासपुर। आगामी होली पर्व के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने दुर्ग–निजामुद्दीन–दुर्ग के मध्य होली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन दो-दो फेरों में संचालित की जाएगी, जिससे यात्रियों को कंफर्म बर्थ के साथ सुगम यात्रा सुविधा मिल सकेगी।
रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 08751 दुर्ग–निजामुद्दीन होली फेस्टिवल स्पेशल दुर्ग से 01 एवं 02 मार्च 2026 को रात 10.45 बजे रवाना होगी और अगले दिन 11.10 बजे निजामुद्दीन पहुंचेगी। यह ट्रेन रायपुर, उसलापुर, पेंड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, आगरा कैंट और मथुरा स्टेशनों पर ठहरेगी।
वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 08752 निजामुद्दीन–दुर्ग होली फेस्टिवल स्पेशल निजामुद्दीन से 02 एवं 03 मार्च 2026 को दोपहर 12.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 6.20 बजे दुर्ग पहुंचेगी। इस दौरान ट्रेन मथुरा, आगरा कैंट, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, पेंड्रारोड, उसलापुर और रायपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इस विशेष ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए कुल 20 कोच लगाए जाएंगे, जिनमें 1 पावर कार, 1 एसएलआरडी, 4 जनरल, 7 स्लीपर, 5 एसी थर्ड, 1 एसी सेकंड और 1 एसी फर्स्ट सह एसी सेकंड कोच शामिल हैं।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे होली के अवसर पर यात्रा की योजना समय रहते बनाएं और विशेष ट्रेन की सुविधा का लाभ उठाएं।

