CG Rape News: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में एक ऐसा मामला आ रहा है, जो बहुत शर्मनाक है। आपको बता दें कि आए दिन हम रेप के मामले सुनते रहते है। लेकिन छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में एक सगे भाई ने अपनी 19 साल की बहन के साथ दो साल तक दुष्कर्म किया। उसके बाद जब बहन गर्भवती हो गयी तो उसे अबॉर्शन करवाने पर मजबूर करने लगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
फांसी देने की मांग
आपको बता दें कि कोंडागांव के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जहा युवती लगातार शोषण से परेशान होकर घर से भाग गई। वह 5 दिन लापता थी फिर जाकर थाने में शिकायत दर्ज कराई। जब गांव में भाई के हरकत की जानकारी लगी तो लोगों में आक्रोश है। ग्रामीण के लोग आरोपी को फांसी पर चढ़ाने की मांग कर रहे हैं। मामला सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। लोगों ने आरोपी को फांसी देने की मांग की है।