CG News: आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों का पुनर्वास, सरकार ने दिए घर, डिप्टी सीएम ने की खास अपील

CG News: आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों का पुनर्वास, सरकार ने दिए घर, डिप्टी सीएम ने की खास अपील

CG Bijapur News: बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में आत्मसमर्पण करने वाले 30 नक्सलियों का पुनर्वास किया गया है। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि बीजापुर में 30 नक्सलियों का आत्मसमर्पण और पुनर्वास राज्य सरकार की पुनर्वास नीति, सुरक्षा बलों के प्रयासों और चल रहे विकास कार्यों का परिणाम है। उन्होंने नक्सलियों से मुख्यधारा में शामिल होने और अपना जीवन बेहतर बनाने का भी आग्रह किया। बस्तर क्षेत्र के बीजापुर में 30 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने सरेंडर किया था। अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले 30 में से 20 नक्सलियों पर 79 लाख रुपये का इनाम था।

विजय शर्मा ने कहा, “बस्तर क्षेत्र के बीजापुर में 30 नक्सलियों का पुनर्वास किया गया है। यह अब तक की सबसे बड़ी संख्या में से एक है। यह छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति, जवानों की बहादुरी और सरकार के विकास कार्यों का नतीजा है। हम नक्सलियों से बार-बार अपील करते हैं कि वे मुख्यधारा में शामिल हों और अपना जीवन बेहतर बनाएं।” 

इन नक्सलियों ने किया सरेंडर

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में डिविजनल कमेटी का एक सदस्य, ‘कंपनी नंबर दो’ के पांच सदस्य, एरिया कमेटी के दो सदस्य, प्लाटून पार्टी के चार सदस्य, एरिया कमेटी पार्टी के पांच सदस्य, एरिया कमेटी पीएलजीए के एक सदस्य, चेतना नाट्य मंच के दो सदस्य, जनताना सरकार का उपाध्यक्ष, जनताना सरकार के पांच सदस्य, मिलिशिया प्लाटून के दो सदस्य और दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संगठन के दो सदस्य शामिल हैं।

इन नक्सलियों पर था इनाम

अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में से सोनू हेमला ऊर्फ कोरोटी (38), कल्लू पूनेम ऊर्फ रंजीत (28), उसकी पत्नी पाण्डे पूनेम (25), कोसी कुंजाम (28), मोटी पूनेम ऊर्फ हड़मे (25) और छोटू कुंजाम ऊर्फ बडडे (19) पर आठ-आठ लाख रुपये का इनाम था। उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली मंगली पोटाम (30) और बोटी ओयाम ऊर्फ लालू (40) पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम है। अधिकारियों ने बताया कि 10 नक्सलियों पर दो-दो लाख रुपये और दो नक्सलियों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम था। उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने संगठन के भीतर बढ़ते आंतरिक मतभेद से निराश होकर समाज की मुख्यधारा में जुड़कर सुरक्षित पारिवारिक जीवन जीने की चाह के कारण आत्मसमर्पण किया।

इस साल 307 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया

अधिकारियों ने बताया कि बीजापुर जिले में एक जनवरी 2025 से अब तक 331 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है और 307 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है। उन्होंने बताया कि जिले में अलग-अलग मुठभेड़ में कुल 132 नक्सलियों को मार गिराया गया है। उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में जुड़ने वाले सभी नक्सलियों को प्रोत्साहन स्वरूप 50-50 हजार रुपये के चेक प्रदान किये गये।


Related Articles