हजारों पदों पर निकली टीचर्स की भर्ती, जल्दी करें आवेदन, यहां देखें पूरी जानकारी

हजारों पदों पर निकली टीचर्स की भर्ती, जल्दी करें आवेदन, यहां देखें पूरी जानकारी

Teacher Recruitment 2025: सरकारी शिक्षक बनने की ख्वाइश रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक बढ़िया खबर है। मध्य प्रदेश में प्राइमरी शिक्षक पदों पर बंपर भर्ती निकली है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिन इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों को इसके लिए अप्लाई करना है तो वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन पत्र को भर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 6 अगस्त 2025, इच्छुक उम्मीदवार इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें। अब सवाल आता है कि इन पदों के लिए कौन आवेदन नहीं कर सकता है? आइए इस प्रश्न के जवाब को हम सभी इस खबर के माध्यम से जानते हैं। 

रिक्ति विवरण

इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 13089 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें- 

  • स्कूल शिक्षा विभाग के 10150 पद 
  • जनजातीय विभाग के 2939 पद

कौन नहीं कर सकता है आवेदन? 

इस भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु बीएड डिग्री धारकों को पात्र नहीं माना गया है। दूसरी भाषा में हम कह सकते हैं कि बीएड डिग्री धारक इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर सकते।

कौन कर सकता है आवेदन? 

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को TET पास होना चाहिए और डीएलएड उत्तीर्ण होना चाहिए।

क्या है आयु सीमा?  

21 वर्ष से 40 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। वहीं, महिला कैंडिडेट्स के लिए मेक्सिमम एज लिमिट 45 वर्ष निर्धारित है।

कैसे करें आवेदन? 

  • आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा। 
  • इसके बाद पहले खुद को रजिस्टर करें। 
  • इसके बाद अपने आवेदन पत्र को भरकर सबमिट करें। 
  • फॉर्म को सबमिट करने के बाद उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज डाउनलोड करें। 
  • आखिरी में उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज का एक प्रिंटआउट ले लें।

Related Articles