नई दिल्ली। टीचिंग फील्ड में जॉब ढूंढ रहे कैंडिडेट्स के लिए काम की अपडेट है। पी.एम. श्री केंद्रीय विद्यालय (KVS), प्रगति विहार, नई दिल्ली ने पीजीटी, टीजीटी और पीआरटी के पदों पर भर्ती निकाली है। टीचिंग पदों के अलावा, केवीएस की ओर से नॉन-टीचिंग स्टॉफ के पदों पर भी आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसके तहत, कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर, स्पोर्ट्स कोच, म्यूजिक एंड डांस इंस्ट्रक्टर, योग इंस्ट्रक्टर, नर्स, डॉक्टर और काउंसलर, स्पेशल एजुकेटर और आर्ट इंस्ट्रक्टर के पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट https://pragativihar.kvs.ac.in पर जाकर नोटिफिकेशन डाउनलोड करके एप्लीकेशन प्रोसेस को पूरा करना होगा।
PGT Vacancy 2025: इन विषयों में पीजीटी के पदों पर भर्ती
भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान, राजनीति विज्ञान, गणित, अर्थशास्त्र, वाणिज्य, हिंदी और अंग्रेजी सहित अन्य विषयों में पीजीटी के पदों पर भर्ती की जाएगी।
इस संबंध में जारी सूचना में कहा गया है कि आवेदन पपत्र स्कूल की वेबसाइट से डाउनलोड करने के बाद और दस्तावेजों की सेल्फ अटैच्ड करके इसकी फोटोकॉपीज के साथ निर्धारित तिथि और समय पर रिपोर्टिंग करना होगा। अभ्यर्थियों को अपने साथ, 2 रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो लेकर आनी होगी। साथ ही अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए कोई भी डीए या टीए नहीं दिया जाएगा। साथ ही इस भर्ती के लिए सेवाएं अंशकालीन संविदा अनुबंधन के आधार पर ही ली जाएगी। साथ ही आवेदक भविष्य में किसी भी तरह से नियमित नियुक्ति के लिए वरीयता का दावा केंद्रीय स्कूल संगठन/ पीएम श्री केंद्रीय प्रगति विहार नई दिल्ली में नहीं कर सकते हैं। खाली पद भर जाने, अवकाश से शिक्षक के लौटने पर या फिर किसी भी कारण से बिना बताएं सेवाएं समाप्त् भी की जा सकती हैा। इसलिए, इस बात का भी ध्यान रखें। कैंडिडेट्स का सिमय पर पहुंचना बेहद जरूरी है कि, वक्त निकलने के बाद पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी नहीं केी जाएगी।
PM Shri KVS Recruitment 2025: एज लिमिट और एजुकेशन क्वालिफिकेशन
इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम एज 65 वर्ष मांगी गई है।टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है। इसलिए कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे अप्लाई करने से पहले एक बार आवेदन पत्र को अच्छी तरह से चेक करें और फिर अप्लाई करें। ज्यादा जानकारी के लिए वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।