UP SI-ASI Recruitment 2025: लखनऊ। अगर आप उत्तर प्रदेश पुलिस में नौकरी करने के इच्छुक हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर(SI) और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) के पदों पर भर्ती निकली है। इस संबंध में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइच पर आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। ऐसे में जिन इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों को इसके लिए आवेदन करना है, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन पत्र को भरकर जमा कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 19 जनवरी 2026 है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें। वहीं, शुल्क जमा करने की लास्ट डेट भी 19 जनवरी 2026 है।
यूपी पुलिस SI और ASI भर्ती: वैकेंसी विवरण
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 537 पदों को भरा जाएगा। इनमें
- सब इंस्पेक्टर: 112 पद
- असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (क्लर्क): 311 पद
- असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (अकाउंट्स): 114 पद
यूपी पुलिस SI और ASI भर्ती: कैसे करें आवेदन
नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भरकर जमा कर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवारों को uppbpb.gov.in पर जाना होगा।
- इसके बाद होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद उम्मीदावरों को अपने आपको पहले रजिस्टर करना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भरें।
- आवेदन पत्र को भरने के बाद उम्मीदवार उसे सबमिट कर दें।
- फॉर्म को सबमिट करने के बाद उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज डाउनलोड कर दें।
- आखिरी में उम्मीदवार एक प्रिंट आउट ले लें।
यूपी पुलिस SI और ASI भर्ती: आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये का आवेदन शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा। वहीं, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये का भुगतान करना होगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले एक बार आधिकारिक नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़ लें।

