जबलपुर: मध्यप्रदेश के जबलपुर की एक जिम में लव जिहाद और धर्मांतरण की कोशिश का मामला सामने आया है। मामला आधारताल थाना क्षेत्र में स्थित साईं फिटनेस जिम का है। यहां रिसेप्शनिस्ट की जॉब करने वाली 21 वर्षीय युवती ने जिम के ट्रेनर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।
युवती का आरोप है कि आरोपी अपना नाम अमन राज बताता था जबकि उसका असली नाम अमन खान था। आरोप है कि अमन जिम में आने वाली युवतियों से बैड टच करता था और मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए उनका ब्रेन वॉश करता था। युवती ने आरोप लगाया है कि आरोपी उसे भी बैड टच करते हुए टॉर्चर करता था, जिसने उसे भी मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए ब्रेन वॉश करने की कोशिश की थी। युवती हिन्दू टाईगर फोर्स नाम के संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ आधारताल पहुंची थी जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अमन राज उर्फ अमन खान पर एफआईआर दर्ज कर ली है।
पुलिस ने साईं फिटनेस जिम पहुंचकर भी जांच की और यहां से आरोपी जिम ट्रेनर अमन खान को गिरफ्तार कर लिया। इधर हिन्दू टाइगर फोर्स के कार्यकर्ताओं ने आरोपी अमन खान पर कई युवतियों से छेड़छाड़ करने और उन्हें मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए ब्रेन वॉश करने का आरोप लगाया है। फिलहाल आधारताल थाना पुलिस ने आरोपी जिम ट्रेनर अमन खान को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।