Realme Narzo 80 Lite: नई दिल्ली। Realme ने भारत में अपना एक और सस्ता फोन लॉन्च कर दिया है। चीनी ब्रांड का यह फोन 6300mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है। कंपनी ने इसकी कीमत 7,000 रुपये से भी कम रखी है। रियलमी ने इस फोन को Narzo सीरीज में पेश किया है। इसके अलावा कंपनी भारत में Realme 15 सीरीज भी लॉन्च करने जा रही है। इस सीरीज को मिड बजट रेंज में पेश किया जाएगा।
कितनी है कीमत?
Realme Narzo 80 Lite को कंपनी ने दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 4GB RAM + 64GB और 6GB RAM + 128GB में पेश किया है। इसकी शुरुआती कीमत 7,299 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 8,299 रुपये में आता है। इस फोन की खरीद पर 700 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। रियलमी का यह फोन इस तरह से 6,599 रुपये की शुरुआती कीमत में मिलेगा। फोन की पहली सेल 28 जुलाई को दिन के 12 बजे आयोजित की जाएगी। 30 जुलाई से यह फोन ओपन सेल में उपलब्ध रहेगा। यह फोन ब्लैक और गोल्ड कलर में मिलेगा।
Realme Narzo 80 Lite के फीचर्स
Realme Narzo 80 Lite में 6.74 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन में LCD डिस्प्ले पैनल का यूज किया गया है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 563 निट्स तक की है और यह 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। यह फोन Unisoc T7250 ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 6GB रैम और 128GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। फोन की रैम और स्टोरेज को एक्सपेंड किया जा सकेगा। कंपनी ने इस सस्ते फोन में कई AI फीचर्स भी दिए हैं।
रियलमी के इस बजट फ्रेंडली फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 13MP का मेन और एक सेकेंडरी OV13B10 सेंसर मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5MP का कैमरा दिया गया है। यह फोन Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 6300mAh की बैटरी के साथ 15W फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है।