Kohli Sets IPL Record for Most Fours: विराट कोहली ने आईपीएल 2025 के फाइनल में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। पंजाब किंग्स के खिलाफ पहला चौका लगाते ही उन्होंने शिखर धवन को पीछे छोड़ते हुए आईपीएल इतिहास का नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान कोहली के नाम पहले से ही कई रिकॉर्ड दर्ज हैं, लेकिन इस मैच में उन्होंने एक बार फिर खुद को रिकॉर्ड बुक में शीर्ष पर साबित कर दिया।
आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना पंजाब किंग्स से हो रहा है। टॉस जीतकर पंजाब किंग्स ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। विराट कोहली ने अपनी पारी की शुरुआत धमाकेदार तरीके से की और 3.1 ओवर में काइल जेमिसन की गेंद पर पहला चौका लगाकर टीम को मजबूती दी।
विराट कोहली ने तोड़ा शिखर धवन का रिकॉर्ड
इस महत्वपूर्ण चौके के साथ ही विराट कोहली आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। इस उपलब्धि के साथ ही उन्होंने पूर्व बल्लेबाज शिखर धवन को पीछे छोड़ दिया, जो इस रिकॉर्ड के मुख्य धारक थे।
🚨 𝑴𝑰𝑳𝑬𝑺𝑻𝑶𝑵𝑬 🚨
— Sportskeeda (@Sportskeeda) June 3, 2025
Virat Kohli now holds the record for hitting the most fours in IPL history, surpassing Shikhar Dhawan’s tally of 768! 💪🔥#ViratKohli #IPL2025 #IPLFinal #RCBvPBKS #Sportskeeda pic.twitter.com/EsOAjLC1wa
विराट कोहली ने रिकॉर्ड में बनाया बड़ा अंतर
विराट कोहली ने यह खास उपलब्धि अपने 267वें आईपीएल मैच में हासिल की। अब उनके नाम कुल 769 चौके दर्ज हैं। वहीं दूसरे नंबर पर शिखर धवन हैं, जिन्होंने 222 मैचों में 768 चौके लगाए हैं। इस रिकॉर्ड में तीसरे स्थान पर डेविड वॉर्नर का नाम आता है। कोहली ने इस शानदार प्रदर्शन से रिकॉर्ड में अपना बड़ा बढ़त बना ली है।