RCB vs LSG Playing-11: आईपीएल 2025 का लीग चरण अपने अंतिम और निर्णायक पड़ाव पर है। मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आमने-सामने होंगे, जहां आरसीबी की किस्मत दांव पर होगी कि वह टॉप-2 में जगह बना सके। इकाना स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच को आरसीबी को हर हाल में जीतना होगा। वहीं लखनऊ की कोशिश घरेलू मैदान पर जीत हासिल कर विरोधी की उम्मीदों पर पानी फेरने की होगी।
आरसीबी के लिए गलती की नहीं कोई गुंजाइश
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम इस सीजन में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अपने अभियान का समापन जीत के साथ करना चाहेगी। वहीं आरसीबी के सामने टॉप-2 में जगह बनाने का सुनहरा अवसर है। गुजरात टाइटंस की लगातार हार ने बेंगलुरु के लिए यह राह आसान की है। अगर आरसीबी यह मुकाबला जीत लेती है, तो 2016 के बाद पहली बार शीर्ष दो में प्रवेश कर सकती है।
शीर्ष दो टीमों को प्लेऑफ में एक अतिरिक्त मौका मिलता है जिससे उनके सीधे फाइनल में पहुंचने की संभावना मजबूत होती है। आरसीबी के खाते में अभी 17 अंक हैं। उनके पास गलती की कोई गुंजाइश नहीं है, क्योंकि मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स जैसी टीमें भी प्लेऑफ की दौड़ में मजबूती से शामिल हैं।
हेजलवुड की वापसी से बढ़ा आरसीबी का मनोबल
आरसीबी के लिए जोश हेजलवुड की वापसी किसी संजीवनी से कम नहीं है। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने इस सीजन में टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अब तक 10 मैचों में 18 विकेट झटके हैं और वह टूर्नामेंट के टॉप विकेट टेकर्स में चौथे स्थान पर हैं।
भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष के चलते लीग में 10 दिन का ब्रेक आया, जिससे आरसीबी की जीत की लय टूट गई। ब्रेक से पहले टीम लगातार चार मुकाबले जीत चुकी थी। कोलकाता के खिलाफ मैच बारिश में धुलने और फिर हैदराबाद से 42 रन की हार ने टीम के आत्मविश्वास को प्रभावित किया, लेकिन हेजलवुड की वापसी ने फिर से उम्मीदें जगा दी हैं।
दिग्वेश राठी की वापसी से बढ़ेगी लखनऊ की ताकत
लखनऊ सुपर जायंट्स को गुजरात टाइटंस पर बड़ी जीत के बाद नई ताकत मिली है । अब टीम अपने घरेलू मैदान पर आत्मविश्वास के साथ उतरेगी। इस मुकाबले में स्पिनर दिग्वेश राठी की वापसी से लखनऊ की गेंदबाजी को मजबूती मिलेगी। उन्होंने इस सीजन में प्रभावी प्रदर्शन कर सबका ध्यान खींचा है। चोटिल मयंक यादव की जगह शामिल किए गए विल ओरुर्के भी प्रभावशाली रहे हैं।
वहीं एडेन मार्करम, मिचेल मार्श और निकोलस पूरन की तिकड़ी ने टीम की बल्लेबाजी को धार दी है। टाइटंस के खिलाफ 235 रन का विशाल स्कोर इसी का नतीजा था। अब टीम को आखिरी लीग मैच में कप्तान ऋषभ पंत से बड़ी पारी की उम्मीद है, जो अब तक फॉर्म में नहीं आ सके हैं।
देखें संभावित-11 इस प्रकार है:
Royal Challengers Bangalore: विराट कोहली,फिल सॉल्ट, मयंक अग्रवाल, टिम डेविड/लुंगी एनगिडी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, रोमारियो शेफर्ड, यश दयाल,रजत पाटीदार (कप्तान)।
इम्पैक्ट प्लेयर : सुयश शर्मा
Lucknow Super Giants: मिचेल मार्श, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद,आयुष बदोनी, आवेश खान, रवि बिश्नोई,आकाश दीप, विल ओरुर्के, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान)।
इम्पैक्ट प्लेयर : दिग्वेश राठी