RCB vs KKR: बारिश ने बिगाड़ा खेल, विराट को देखने तरसे फैंस, प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुआ कोलकाता

RCB vs KKR: बारिश ने बिगाड़ा खेल, विराट को देखने तरसे फैंस, प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुआ कोलकाता

RCB vs KKR Match Highlights IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाला अहम मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। बेंगलुरु में बारिश के चलते न तो टॉस हो सका और न ही एक भी गेंद फेंकी गई। यह मैच कोलकाता के लिए करो या मरो जैसा था, क्योंकि जीत ही उन्हें प्लेऑफ की दौड़ में बनाए रख सकती थी। दूसरी तरफ आरसीबी ने इस रद्द मुकाबले के साथ प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है।

चिन्नास्वामी में छाया ‘सफेद सन्नाटा’

आईपीएल 2025 में सस्पेंशन के बाद यह विराट कोहली का पहला मैच होना था। खास बात यह रही कि विराट की हालिया टेस्ट रिटायरमेंट के बाद बड़ी संख्या में प्रशंसक सफेद जर्सी पहनकर स्टेडियम पहुंचे थे, ताकि मैदान पर एक झलक विराट की पा सकें। वहीं बारिश ने उनके सारे अरमानों पर पानी फेर दिया। विराट तो दूर, मैदान पर एक गेंद तक नहीं फेंकी जा सकी।

बारिश बनी केकेआर की ‘प्लेऑफ विलेन’

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए यह मुकाबला करो या मरो जैसा था, लेकिन बारिश ने उनकी आखिरी उम्मीदों पर भी पानी फेर दिया। आरसीबी को हराकर ही केकेआर प्लेऑफ की दौड़ में बनी रह सकती थी। मगर बिना एक भी गेंद फेंके मैच रद्द हो जाने से उनके खाते में सिर्फ एक अंक जुड़ा। अब 13 मैचों में 5 जीत के साथ कोलकाता के 12 अंक हो चुके हैं और केवल एक मैच शेष है। ऐसे में अधिकतम 14 अंकों तक पहुंचना भी उनके प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए काफी नहीं होगा।

टॉप पर है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

मैच रद्द होने से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को एक अंक मिला है। उसके कुल 17 अंक हो गए हैं, जिससे वह पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंच गई है। हालांकि, अंतिम-4 में उनकी जगह अभी औपचारिक रूप से तय नहीं हुई है। दिलचस्प बात यह है कि बेंगलुरु को चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत का इंतज़ार अब भी जारी है। साल 2016 से लेकर अब तक RCB को अपने घरेलू मैदान पर KKR के खिलाफ एक भी जीत नसीब नहीं हुई है। आज का मैच रद्द होने से यह सूखा बना रहा।


Related Articles