जब-जब रवींद्र जडेजा पर शक किया जाता है, तो वह ऐसा पलटवार करते हैं कि तमाम आलोचक अपनी खोली में चले जाते हैं. और शायद महान कपिल देव ने इसी वजह से उन्हें हाल ही में बेन स्टोक्स से बेहतर ऑलराउंडर कर दिया. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में कई मौकों पर जडेजा ने जरूरत के मौके पर बल्ले से दिखाया कि वह टीम के लिए कितने अहम हैं और कितना शानदार संतुलन लेकर आते हैं. मैनचेस्टर टेस्ट के आखिरी दिन रविवार को जडेजा ने वह कारनामा कर दिखाया, जो भारतीय क्रिकेट इतिहास में न तो पहले कपिल देव ही कर सके, तो ही वीनू मांकड़ और न ही कोई और दूसरा ऑलराउंडर. जडेजा अब विदेशी धरती पर किसी एक देश में कम से कम एक हजार रन और तीस विकेट लेने वाले 148 इतिहास में सिर्फ तीसरे ऑलराउंडर बन गए.
गैरी सोबर्स का जवाब नहीं!
जब बात इस कारनामे की आती है, विंडीज के पूर्व हरफनमौला गैरी सोबर्स सबसे ऊपर हैं. सोबर्स ने इंग्लैंड की धरती पर 1820 रन और 62 विकेट लेने का कारनामा किया है. सोबर्स ने भी यह धमाल अंग्रेजों के खिलाफ ही किया है. दूसरे नंबर पर काबिज इंग्लैंड के विलफ्रेड रोड्स एक और ऑलराउंडर हैं, जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है.
विलफ्रेड रोड्स ने कंगारुओं को रुलाया
इस इंग्लिश ऑलराउंडर ने ऑस्ट्रेलिया की विदेशी धरती पर कंगारुओं को जमकर परेशान किया. रोड्स के खाते में ऑस्ट्रेलिया में 1032 रन और 42 विकेट जमा हैं.जडेजा के लिए रोड्स को पछाड़ना खासा मुश्किल है. एक बार को वह रनों के आंकड़े में जरूर दूसरे नंबर पर आ सकते हैं. लेकिन विकेटों में रोड्स से आगे निकलने के लिए जड्डू को 9 विकेट चटकाने होंगे. इसके लिए उनके पास सिर्फ ओवल टेस्ट बचा है. और उनका अगली बार इंग्लैंड दौरे पर आना लगभग असंभव है.