मई से रामायण पार्ट 2 की शूटिंग करेंगे रणबीर कपूर , ‘अशोक वाटिका’ सीन के लिए तैयार हैं साई पल्लवी

मई से रामायण पार्ट 2 की शूटिंग करेंगे रणबीर कपूर , ‘अशोक वाटिका’ सीन के लिए तैयार हैं साई पल्लवी

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की दो ऐसी फिल्में आ रही हैं, जिसका इंतजार काफी बेसब्री से किया जा रहा है. पहली है संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर, और दूसरी है नितेश तिवारी की मैग्नम ओपस फिल्म रामायण-पार्ट 1 और 2. ऐसा कहा जा रहा है कि रणबीर ने रामायण के पहले पार्ट की शूटिंग खत्म कर ली है और अब जल्द ही वो दूसरे पार्ट की शूटिंग भी शुरू कर सकते हैं.

बॉलीवुड के सावरिया रणबीर इन दिनों पत्नी आलिया के साथ संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म लव एंड वॉर की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में रणबीर और आलिया के अलावा एक्टर विकी कौशल भी लीड रोल में हैं. फिल्म की काफी हाइप है और लोगों को इसका बेसब्री से इंतजार है. खबर है कि रणबीर ‘लव एंड वॉर’ खत्म करने के बाद रामायण के पार्ट 2 की शूटिंग मई में शुरू कर सकते हैं.

रणबीर का लुक टेस्ट
बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइ़ड की एक रिपोर्ट की मानें तो रणबीर के रामायण शूट के लिए डायरेक्टर नितेश तिवारी ने तैयारियां करनी शुरू कर दीं हैं. रामायण में प्रभू श्री राम के किरदार के लिए रणबीर को जिस तरह का लुक चाहिए वो उन्हें पार्ट 2 के लिए फिर से अचीव करना पड़ेगा, क्योंकि लव एंड वॉर के लिए उनका लुक काफी अलग है. ऐसे में एक्टर का लुक टेस्ट किया जा रहा है. साथ ही फिल्म के सेकेंड पार्ट का टोन थोड़ा डार्क होगा ऐसे में इस फिल्म के लिए कॉस्ट्यूम्स भी अलग से डिजाइन की जाएंगी.

अशोक वाटिका के सींस
मां सीता का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस साई पल्लवी जल्द ही सेकेंड पार्ट के लिए अशोक वाटिका के सींस शूट कर सकती हैं. अशोक वाटिका का सीन रामायण की स्टोरी का काफी क्रूशियल और इम्पोर्टेंट पार्ट हैं. इस सीक्वंस के साथ दो सॉन्ग्स भी शूट किए जाने हैं, जिसे साई जल्द ही शूट कर सकती हैं. कहा जा रहा है कि मॉनसून से पहले साई इस शेड्यूल को पूरा कर सकती हैं. और अगर सब सही रहा तो इस साल अक्टूबर तक फिल्म का शूट रैप हो सकता है.

कब रिलीज होगी फिल्म
बात करें रामायण की तो इस फिल्म में प्रभू श्री राम के रोल में रणबीर और मां सीता के किरदार में साई पल्लवी के अलावा, रावण के रोल में साउथ सुपरस्टार यश और हनुमान के किरदार में सनी देओल नजर आने वाले हैं. खबर ये भी आई थी कि फिल्म में विभीषण के किरदार के लिए एक्टर जयदीप अहलावत को अप्रोच किया गया था. हालांकि, डेट इश्यू के कारण वो इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. इसके अलावा साउथ एक्टर विजय सेतुपति को भी विभीषण का रोल ऑफर हुआ था, लेकिन इसी डेट इश्यू के चलते उन्होंने भी फिल्म से वॉकआउट कर लिया. ये फिल्म दिवाली 2026 और दिवाली 2027 को रिलीज की जाएगी.


Related Articles