राखी सावंत लाइमलाइट में आने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती हैं. किसी न किसी वजह से वो अक्सर ही सोशल मीडिया की सुर्खियों में छाई रहती हैं. इन दिनों राखी सावंत अपनी शादी को लेकर छाई हुई हैं. उनके लिए पाकिस्तान के 58 साल के मुफ्ती अब्दुल कवी का रिश्ता आया है. राखी भी उनसे शादी करने को तैयार हैं. इसी बीच राखी ने दो नए वीडियोज शेयर किए हैं.
सामने आए वीडियोज में राखी शादी के लाल जोड़े में, हाथ में बुके लिए नजर आ रही हैं. फ्लाइट में एक शख्स उनसे पूछता है कि वो वहां कहां जा रही है. इस पर राखी जवाब देती हैं, “मैं पाकिस्तान जा रही हूं, अपने ससुराल.” फिर वो शख्स उनके लिए फनी अंदाज में एक गाना गाता है.
स्क्रिप्टेड है राखी सावंत का वीडियो
उसके बाद कई लोग राखी को शादी के लिए प्रपोज करते हैं. हालांकि, राखी इनकार करती हैं. वो कहती हैं, “अब मुझे इंडिया में नहीं रहना. पाकिस्तान जाना है.” एक शख्स उनसे कहता है, “पाकिस्तान क्यों जा रही हैं, भारत में कितने शूरवीर हैं. हम सब आपसे शादी करने को तैयार हैं.” वो आदमी उन्हें प्रपोज करता है. राखी उसे कहती हैं, “अरे भाई, मैं पहले इंडिया में शादी कर चुकी हूं और मेरी शादी फेल रही है. तो इस बार मैं पाकिस्तान जा रही हूं.”
फ्लाइ़ट में एक बुजुर्ग शख्स भी राखी को प्रपोज करते हैं, जिसपर राखी कहती हैं, “मैं तो जीते जी विदवा हो गई हूं.” हालांकि, ये दोनों वीडियो असली नहीं है बल्कि स्क्रिप्टेड वीडियो है. नागपुर में फ्लाई हाई के नाम से एक फ्लाई ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट है, जो लोगों के साथ इस तरह के स्क्रिप्टेड वीडियो शूट करती रहती है.
राखी सावंत का शर्त
हाल ही में एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में राखी ने कहा था कि वो पाकिस्तान के मुफ्ती कवी से शादी करने को तैयार हैं, लेकिन उनकी एक शर्त है. राखी ने शर्त ये रखी है उन्हें मेहर में भारत -पाकिस्तान की दोस्ती चाहिए.