Parliament Monsoon Session 2025: विपक्ष की लगातार मांग के बीच सरकार की तरफ से कहा गया है कि 29 जुलाई (मंगलवार) को राज्यसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर 16 घंटे तक चर्चा होगी। सूत्रों के मुताबिक, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा के लिए समय को 9 घंटे तक बढ़ाया गया है। पहले यह चर्चा 7 घंटे तय थी। यह चर्चा कई विवादास्पद मुद्दों के बीच सदन का मुख्य केंद्र बनी रहेगी। मंगलवार को दोनों सदनों की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई थी। विपक्षी सांसदों ने बिहार में जारी वोटर लिस्ट के लिए स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) अभियान और ऑपरेशन सिंदूर पर बहस की मांग की।
विपक्षी इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) के कई घटक दलों के सांसदों ने बिहार में वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन और ऑपरेशन सिंदूर समेत कुछ अन्य मुद्दों पर चर्चा कराने को लेकर बुधवार को भी संसद भवन परिसर में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में शामिल कई सांसदों ने काली कमीज पहन रखी थी, तो कई ने बांह पर काली पट्टी बांध रखी थी।
read more: Gold-Silver Rate Today: सोने-चांदी की कीमत में उतार-चढ़ाव जारी, देखें आज के लेटेस्ट रेट
पीटीआई के मुताबिक, सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में 16 घंटे की चर्चा कराने पर सोमवार को सहमति जताई। इस चर्चा की शुरुआत अगले सप्ताह हो सकती है। हालांकि विपक्ष ने इस बात पर जोर दिया है कि चर्चा इसी सप्ताह शुरू होनी चाहिए। सरकार के रुख से अब संसद में गतिरोध के जल्द खत्म होने की संभावना है।
सूत्रों ने बताया कि कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) की बैठक में सत्तापक्ष के प्रतिनिधियों ने इस बात का उल्लेख किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सप्ताह विदेश यात्रा पर जा रहे हैं। सदन में उनकी उपस्थिति में चर्चा अगले सप्ताह ही संभव है। बीएसी की बैठक के बाद लोकसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक कोडिकुनिल सुरेश ने यह भी बताया कि सरकार अगले सप्ताह चर्चा चाहती है, क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी इस सप्ताह विदेश दौरे पर रहेंगे।
उन्होंने संसद परिसर में पीटीआई से कहा, “आज बीएसी की बैठक में वे (सरकार) ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकवादी हमले पर 16 घंटे यानी तीन दिन तक चर्चा करने के लिए सैद्धांतिक रूप से सहमत हुए। यह बिना किसी नियम के विशेष चर्चा होगी।”
सुरेश का कहना था, “हमारी मांग है कि चर्चा तत्काल शुरू हो, लेकिन सरकार ने कहा कि अगले सप्ताह चर्चा होगी क्योंकि प्रधानमंत्री देश में नहीं हैं। जब भी प्रधानमंत्री वापस आएंगे तब तुरंत चर्चा शुरू की जाएगी।” लोकसभा में कांग्रेस के उप नेता गौरव गोगोई ने कहा कि विपक्ष चाहता है कि चर्चा तत्काल शुरू हो, लेकिन सरकार यह नहीं बता रही है कि चर्चा किस दिन से शुरू होगी।