राजनांदगांव के कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे को नया दायित्व, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर बने ज्वाइंट टेक्सटाइल कमिश्नर

राजनांदगांव के कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे को नया दायित्व, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर बने ज्वाइंट टेक्सटाइल कमिश्नर

IAS Sarveshwar Narendra Bhure: केंद्र सरकार ने आदेश जारी करते हुए 2011 बैच के आईएएस अधिकारी डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे को ज्वाइंट टेक्सटाइल कमिश्नर नियुक्त किया है। अभी वे राजनांदगांव कलेक्टर के पद पर हैं और जल्द ही नई जिम्मेदारी संभालेंगे। छत्तीसगढ़ कैडर के इस अफसर का यह कदम उनकी प्रशासनिक यात्रा का नया अध्याय माना जा रहा है।

डॉक्टर से आईएएस तक की प्रेरक कहानी

डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे का जन्म 12 सितंबर 1984 को महाराष्ट्र के भंडारा जिले के लखानंदुर गांव में हुआ था। उनके पिता शिक्षक थे और शुरुआती पढ़ाई गांव के सरकारी स्कूल में ही हुई। उन्होंने अपनी पूरी स्कूली शिक्षा मातृभाषा मराठी में पूरी की।

12वीं के बाद उनका चयन पुणे के सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के लिए हुआ। अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई होने के चलते शुरुआत में कठिनाइयां आईं, लेकिन मेहनत और लगन से उन्होंने एमबीबीएस पूरा किया।

यूपीएससी की तैयारी और संघर्ष

एमबीबीएस के बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू की। इसी दौरान उनकी शादी डॉ. रश्मि भूरे से हुई। पत्नी ने उन्हें सिविल सेवा की तैयारी के लिए प्रेरित किया और सहयोग किया। पहले प्रयास में 2009 में वे आईपीएस बने। इसके बाद 2010 परीक्षा में सफलता पाकर वे आईएएस बने और 2011 बैच में छत्तीसगढ़ कैडर मिला।

कलेक्टर के रूप में सफल कार्यकाल

डॉ. भूरे की पहली पोस्टिंग मुंगेली कलेक्टर के रूप में हुई। इसके बाद वे दुर्ग और फिर रायपुर कलेक्टर बने। रायपुर में उनके कामकाज को विशेष सराहना मिली। वे राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के मिशन संचालक भी रहे। वर्तमान में राजनांदगांव कलेक्टर के पद पर कार्यरत हैं।

Read More: छत्तीसगढ़ के किसानों को SC से बड़ी राहत, अब मिलेगा अतिरिक्त मुआवजा और विशेष क्षतिपूर्ति


Related Articles