Raja Raghuvanshi Murder Case: “अपने जिले से हजारों किलोमीटर दूर भेजना”, राजा मर्डर केस पर CM मोहन यादव का बड़ा बयान

Raja Raghuvanshi Murder Case: “अपने जिले से हजारों किलोमीटर दूर भेजना”, राजा मर्डर केस पर CM मोहन यादव का बड़ा बयान

Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के युवा व्यापारी राजा रघुवंशी की हत्या और उसमें उनकी पत्नी की संलिप्तता के दर्दनाक खुलासे के बाद इस क्रूर घटना पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का बड़ा बयान सामने आया है। मुख्यमंत्री ने इस मामले को समाज के लिए सबक बताया और कहा कि ऐसी घटनाओं से हमें भविष्य में बहुत सावधान रहने की जरूरत है।

एक न्यूज चैनल से बात करते हुए उन्होंने उन पुरानी परंपराओं का जिक्र किया जहां लोग शादी के तुरंत बाद नवविवाहित जोड़े को अपने जिले से दूर भेजने से डरते थे, ताकि ऐसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

Read More : भाजपा सांसद विवेक साहू ने कार्यकर्ताओं से धुलवाए पैर, वीडियो वायरल, कांग्रेस बोली- सातवें आसमान पर पहुंच गया है सत्ता का नशा

राजा हत्याकांड पर CM मोहन यादव

राजा रघुवंशी हत्याकांड पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा कि राजा रघुवंशी की हत्या की घटना दर्दनाक है और यह समाज के लिए एक सबक भी है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि जब दो परिवार शादी के जरिए एक साथ आते हैं, तो बहुत बारीकी से हर चीज का ध्यान रखना पड़ता है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि बच्चों को इतना आगे जाने देने के बारे में भी सोचने की जरूरत है। डॉ. यादव ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा, “मैं इस घटना से आहत हूँ।”

CM यादव ने की थी सीबीआई जांच की सिफारिश

राजा हत्याकांड का खुलासा होने और मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी की गिरफ्तारी से दो दिन पहले शनिवार को सीएम यादव ने राजा रघुवंशी के परिवार की मांग पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मामले की जांच मेघालय पुलिस से सीबीआई को सौंपने का अनुरोध किया था।

Read More : IMP24 न्यूज की खबर का बड़ा असर, हिंदू धर्म पर विवादित टिप्पणी करने वालों पर होगी FIR, बुद्ध धम्म सम्मेलन के आयोजकों को नोटिस जारी

सीएम यादव ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, ‘संकट की इस घड़ी में मध्य प्रदेश सोनम रघुवंशी के परिवार के साथ खड़ा है। मैंने इस संबंध में मेघालय के मुख्यमंत्री से बात की है। मध्य प्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी लगातार मेघालय के अधिकारियों के संपर्क में हैं। मैंने माननीय केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी से इस मामले में सीबीआई जांच के आदेश देने का अनुरोध किया है। सोनम रघुवंशी को सुरक्षित वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।’ हालांकि बाद में इसकी जरूरत नहीं पड़ी, क्योंकि मेघालय पुलिस ने पूरे मामले को बहुत अच्छे से सुलझा लिया।


Related Articles