Raipur Train News: रायपुर से राजिम तक 18 सितंबर से दौड़ेगी ट्रेन, सीएम साय हरी झंडी दिखाकर करेंगे उद्घाटन…

Raipur Train News:  रायपुर से राजिम तक 18 सितंबर से दौड़ेगी ट्रेन, सीएम साय हरी झंडी दिखाकर करेंगे उद्घाटन…

Raipur Train News: रायपुर / छत्तीसगढ़ में रेलवे यात्रियों के लिए एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। रायपुर से राजिम तक अब ट्रेन सेवा शुरू होने जा रही है। यह बहुप्रतीक्षित रेल सेवा 18 सितंबर 2025 से प्रारंभ होगी, जिसे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सुबह 11 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस मौके पर स्थानीय सांसद, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। इससे पहले रेल प्रशासन की ओर से राजिम स्टेशन पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है। शनिवार को अपर मंडल रेल प्रबंधक बजरंग अग्रवाल और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवधेश कुमार त्रिवेदी ने स्टेशन का निरीक्षण किया और उद्घाटन कार्यक्रम की रूपरेखा तय की।

Read More: स्वामी आत्मानंद स्कूल में दूषित पानी से दर्जनों बच्चे पीलिया से बीमार, प्रिंसिपल पर लापरवाही के आरोप

Raipur Train News: रेलवे में रायपुर से राजिम के बीच मेमू (MEMU) सेवा की शुरुआत की जा रही है। पहली सेवा रायपुर स्टेशन से सुबह 4:45 बजे रवाना होगी, जो मंदिर हसौद (05:03), सीबीडी पीएच (05:15), केंद्री (05:30), अभनपुर (05:43), माणिकचौरी पीएच (05:56) होते हुए 06:20 बजे राजिम पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन राजिम से सुबह 06:45 बजे रवाना होकर सभी स्टेशनों पर रुकते हुए 08:20 बजे रायपुर पहुंचेगी।
इसके अलावा रायपुर-अभनपुर मेमू ट्रेन (गाड़ी संख्या 68760) का भी विस्तार राजिम तक किया गया है। यह ट्रेन रायपुर से सुबह 09:00 बजे रवाना होकर मंदिर हसौद (09:18), सीबीडी पीएच (09:30), केंद्री (09:45), अभनपुर (09:50), माणिकचौरी पीएच (10:11) होते हुए 10:35 बजे राजिम पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 68761 राजिम से 11:10 बजे रवाना होकर दोपहर 12:45 बजे रायपुर पहुंचेगी।

अपने धार्मिक कार्यों के लिए राजिम जाना होगा आसान

शाम के समय भी एक नई सेवा गाड़ी संख्या 68762 के रूप में उपलब्ध होगी, जो रायपुर से शाम 4 :20 बजे रवाना होकर सभी स्टेशनों पर रुकते हुए 6 :00 बजे राजिम पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 68763 राजिम से शाम 6:30 बजे चलकर 8:15 बजे रायपुर पहुंचेगी।
इस नई रेल सेवा से रायपुर और राजिम के बीच आवागमन सुगम होगा और स्थानीय यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। खासकर राजिम जैसे धार्मिक और सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण स्थान से अब सीधे रेल कनेक्टिविटी मिलने से पर्यटन और व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा।


Related Articles