रायपुर से दिल्ली जा रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 6E 6313 ने शनिवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर लैंडिंग से ठीक पहले मौसम की खराबी का सामना किया। दिल्ली में आई तेज धूल भरी आंधी और 80 किमी/घंटा तक की रफ्तार से चल रही हवाओं के कारण विमान को गो-अराउंड करना पड़ा।
Raipur to Delhi Flight: मिली जानकारी के अनुसार जब फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट के रनवे पर उतरने ही वाली थी तभी पायलट ने खराब दृश्यता और तेज हवाओं को देखते हुए विमान को वापस आसमान में ले जाने का निर्णय लिया। यात्रियों को थोड़ी देर के लिए असहजता का अनुभव हुआ लेकिन पायलट की सूझ-बूझ और एयर ट्रैफिक कंट्रोल के सहयोग से विमान को कुछ देर हवा में चक्कर लगाने के बाद सुरक्षित रूप से दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया।