CG News: रायपुर के दक्षिण विधायक सुनील सोनी को बुधवार की शाम एक कॉल आया जिसमें कॉलर ने खुद को इंटेलिजेंस ब्यूरो का अधिकारी बताया। उसने दावा किया कि सोनी का नंबर हाल-हाल में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जांच में ट्रेस हुआ है और उसी नंबर से कई कॉल्स आ चुकी हैं।
कॉलर ने सोनी से पूछताछ के लिए IB कार्यालय आने को कहा। जब विधायक ने अपना परिचय व स्थिति स्पष्ट की, तो कॉलर सहमत नहीं हुआ और दबाव बनाने की कोशिश की। कॉल कटने के बाद सोनी ने तत्काल रायपुर साइबर थाना व एसएसपी लाल उमेद सिंह को सूचना दी। उन निर्देशों पर विधायक ने पूरे घटनाक्रम को लिखित में साइबर सेल के अफसर मित्तल को भेजा। अब साइबर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
