Raipur News: हेड कांस्टेबल की मौत से रायपुर पुलिस में खलबली, फांसी लगाकर दी जान, अधिकारियों पर प्रताड़ना का शक

Raipur News: हेड कांस्टेबल की मौत से रायपुर पुलिस में खलबली, फांसी लगाकर दी जान, अधिकारियों पर प्रताड़ना का शक

Raipur News: राजधानी रायपुर के पुलिस लाइन में एक हेड-कॉन्स्टेबल ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। ऐसी चर्चा है कि वह अधिकारियों की प्रताड़ना से तंग आ गया था। जिस वजह से उसने जान दे दी। हालांकि, इस बात की पुष्टि परिजनों के बयान के बाद हो पाएगी। यह भी बताया जा रहा है कि मृतक का शराब पीने का आदी था। फिलहाल, पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए बॉडी को भिजवा दिया है।

कोतवाली थाना प्रभारी से मिली जानकारी के मुताबिक, घटना बुधवार 10 से सवा दस बजे की है। पुलिस लाइन में एमटी शाखा में पदस्थ प्रधान आरक्षक राम आसरे पोर्ते वाहन चालक के पद पर कार्यरत था। उसने पुलिस लाइन परिसर स्थित सामुदायिक भवन के पास फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हेड-कॉन्स्टेबल ने गमछे का फंदा बनाकर पेड़ पर लटक गया।

Read More : MY अस्पताल में चूहों ने नवजात बच्चों के कुतरे थे हाथ, दूसरे शिशु की भी हो गई मौत

परिजनों के बयान के बाद वजह होगी साफ

आसपास से गुजर रहे लोगों ने जब लाश देखी, तो कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा के बाद लाश को नीचे उतारा। फिर परिजनों को सूचना दी गई। फिलहाल, लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। ऐसी चर्चा है कि मृतक बीते हफ्ते छुट्टी पर गया था। लेकिन वापस आने के बाद कुछ अधिकारी उसे प्रताड़ित कर रहे थे। जिसके बाद उसने अपनी जान दे दी। हालांकि, इस बात की पुष्टि जांच के बाद हो पाएगी।


Related Articles