Raipur News : पचपेड़ी नाका चौक का नाम बदलने पर बवाल, छत्तीसगढ़ी संगठनों ने जताया कड़ा विरोध

Raipur News : पचपेड़ी नाका चौक का नाम बदलने पर बवाल, छत्तीसगढ़ी संगठनों ने जताया कड़ा विरोध

रायपुर। रायपुर नगर निगम द्वारा पचपेड़ी नाका चौक का नाम बदलकर “संत गेलाराम गोदड़ी वाला चौक” किए जाने के प्रस्ताव का विरोध तेजी से तेज़ हो गया है। बुधवार को जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी, छत्तीसगढ़ी समाज और छत्तीसगढ़ी क्रांति सेना ने इस फैसले के खिलाफ जोन-10 कार्यालय का घेराव करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने इसे छत्तीसगढ़ी अस्मिता पर सीधा हमला बताते हुए नगर निगम को एकपक्षीय और असंवैधानिक करार दिया।

प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़ी क्रांति सेना के कार्यकर्ता जोन कार्यालय के बाहर जमा हुए और जोरदार नारेबाजी की। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने जोन अध्यक्ष और निगम प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रदर्शन जारी रखा।

इतिहास और अस्मिता का प्रतीक है पचपेड़ी नाका

जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी और छत्तीसगढ़ी क्रांति सेना के नेताओं का कहना है कि “पचपेड़ी नाका चौक” न केवल एक स्थान का नाम है, बल्कि यह रायपुर की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक है। नेताओं ने नगर निगम के निर्णय को लोकतांत्रिक प्रक्रिया का उल्लंघन बताते हुए कहा कि यह फैसला स्थानीय लोगों की सहमति के बिना लिया गया है, जो पूरी तरह गलत है।

ज्ञापन सौंपकर जताया विरोध

छत्तीसगढ़ी समाज के पदाधिकारियों ने जोन-10 के कमिश्नर को ज्ञापन सौंपकर नगर निगम के प्रस्ताव क्रमांक 277/नग.नि./जोन-10/2025-26 दिनांक 2 जुलाई 2025 को निरस्त करने की मांग की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस प्रकार के निर्णय न केवल एकपक्षीय हैं, बल्कि छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत और अस्मिता का भी अपमान करते हैं।

नाम बदलने को बताया असंवैधानिक

छत्तीसगढ़ी समाज का कहना है कि पचपेड़ी नाका एक प्राचीन और ऐतिहासिक स्थल है, जिसका नाम छत्तीसगढ़ की सामाजिक परंपराओं, लोक जीवन और सांस्कृतिक पहचान से जुड़ा हुआ है। ऐसे नामों को बिना जनसहमति बदले जाना स्थानीय अस्मिता के विरुद्ध है और इसे किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जाएगा।प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि नगर निगम ने अपना निर्णय वापस नहीं लिया, तो आंदोलन और तेज़ किया जाएगा।


Related Articles