Raipur News: ब्लू वाटर में नहाने गए दो स्कूली छात्र डूबे, तीन साल में 13 मौतों के बाद भी नहीं जागा प्रशासन

Raipur News: ब्लू वाटर में नहाने गए दो स्कूली छात्र डूबे, तीन साल में 13 मौतों के बाद भी नहीं जागा प्रशासन

Raipur News: नया रायपुर के ब्लू वाटर में शुक्रवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। यहां घूमने पहुंचे दो स्कूली छात्र जयेश साहू और मृदुल वंजारिया की पानी में डूबने से मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा दोपहर करीब 12 बजे माना थाना क्षेत्र में हुआ। बताया जा रहा है कि दोनों छात्र कक्षा 10वीं के थे और टाटीबंध के छत्तीसगढ़ स्कूल में पढ़ते थे।

दोस्तों के साथ घूमने गए थे ब्लू वाटर

जानकारी के अनुसार, सात से आठ दोस्तों का एक ग्रुप आज ब्लू वाटर घूमने पहुंचा था। सभी ने झील में नहाने का फैसला किया। इसी दौरान जयेश और मृदुल गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। उनके दोस्तों ने जब उन्हें डूबता देखा तो शोर मचाकर मदद मांगी। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एसडीआरएफ को सूचना दी।

पानी की गहराई बनी मौत की वजह

मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि ब्लू वाटर की गहराई करीब 300 फीट से ज्यादा है। एक ग्रामीण ने बताया कि दोनों बच्चों में से एक को तैरना नहीं आता था, जब उसका साथी उसे बचाने गया तो दोनों गहराई में समा गए।

Read More : छत्तीसगढ़ के 222 पुलिस कर्मियों को केन्द्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक, 17 IPS अधिकारी हुए सम्मानित

सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

नकटी गांव के पूर्व पंच मुकेश पाल ने बताया कि पिछले तीन सालों में यहां 13 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें कई के शव उन्होंने खुद निकाले। उन्होंने कहा कि यहां सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है — सिर्फ एक चेतावनी बोर्ड लगाया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि अब तक करीब 35 लोगों की जान जा चुकी है और कई जानवर भी डूब चुके हैं। बावजूद इसके प्रशासन और स्थानीय निकायों ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।

परिजनों को दी गई सूचना, लोगों में आक्रोश

पुलिस ने बताया कि दोनों छात्रों की पहचान की पुष्टि हो चुकी है और उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। घटना के बाद गांव और स्कूल में मातम का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ब्लू वाटर क्षेत्र में बाड़ लगाई जाए और तैरने पर प्रतिबंध लगाया जाए, ताकि आगे और जानें न जाएं।


Related Articles