Raipur News : रायपुर में 3 मिनट में एक चोर ने घर में घुसकर 7 लाख कैश और गोल्ड ज्वेलरी चोरी कर ली। चोर इतना शातिर था कि उसने अकेले ही इस वारदात को अंजाम दिया है। उसने घर और कमरे के लॉक को तोड़कर लॉकर से माल गायब कर दिया। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। वारदात के वक्त परिवार विशाखापट्टनम घूमने गया था। मामला सरस्वती नगर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, मोहम्मद सरताज ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। जिसमें बताया कि वह टीचर्स कॉलोनी कोटा रायपुर में रहता है। वह स्पीच थैरेपिस्ट का काम करता है। जिसके लिए अक्सर जबलपुर भिलाई कांकेर जैसे शहरों में जाते रहता है।
सरताज ने अपने कमाए हुए करीब 7 लाख रुपए कैश को घर के लॉकर में रखा था। इसके अलावा लॉकर में एक 2 तोले की चेन भी थी। लॉकर की चाबी उसने अलमारी में कपड़ों के बीच रखा था।
Read More : संविदा कर्मचारियों का विरोध तेज, दो जिलों में 1156 कर्मचारियों ने दिया इस्तीफा, CMHO को सौंपा ज्ञापन
3 मिनट में चोर ने की वारदात
सरताज ने शिकायत में बताया कि, उसके घर में एक काम वाली बाई है। जो उसकी अनुपस्थिति में घर के बाहर गमला और पोर्च की सफाई करती है। 31 अगस्त को सुबह 8 बजे जब घर की बाइक काम पर आई तो उसने देखा कि घर के में गेट का ताला टूटा हुआ है। उसने फौरन पड़ोसियों को सूचना दी। इसके बाद चोरी का पता चला। चोर ने बड़ी चालाकी से वारदात को अंजाम दिया था।
इस घटना के सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि चोर रात 3 बजकर 4 मिनट में घर के भीतर दरवाजा फांदकर एंट्री किया। फिर 3 मिनट बाद ही घर से बैग लेकर बाहर निकल गया। उसने घर के में गेट और एक कमरे पर लगे दो ताले तोड़े हैं। वह बाइक से वारदात करने पहुंचा था।
कैश और जेवर हुए चोरी
पीड़ित के मुताबिक घर के अलमारी के लॉकर में 7 लाख कैश रखे हुए थे। वही दो तोले की एक सोने की चैन भी गायब है। चोर ने घर से करीब 7 लाख 70 हजार का माल पार किया है। वारदात के दौरान पीड़ित का परिवार विशाखापट्टनम घूमने गया था। चोरी के बाद उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। सरस्वती नगर पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच में जुट गई है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।