Raipur News: इंद्रावती भवन में तीज मिलन समारोह की धूम, महिला कर्मचारियों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां, कमल वर्मा बोले- यह कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण का भी प्रतीक

Raipur News: इंद्रावती भवन में तीज मिलन समारोह की धूम, महिला कर्मचारियों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां, कमल वर्मा बोले- यह कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण का भी प्रतीक

रायपुर: इंद्रावती भवन में कार्यरत महिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा बुधवार को पारंपरिक उल्लास और सांस्कृतिक रंगों से सजे तीज मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। छत्तीसगढ़ी परंपरा और लोकसंस्कृति की झलक से सजे इस समारोह में महिला कर्मचारियों ने सोलह श्रृंगार में पारंपरिक वेशभूषा धारण कर मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं।

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी लोकगीतों, लोकनृत्य और पारंपरिक रीति-रिवाजों की अनुपम झलक देखने को मिली। आयोजन स्थल पर उमड़ा जनसमूह और प्रतिभागियों का उत्साह देख ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो सांस्कृतिक रंगों से सजी इंद्रधनुषी छटा बिखर गई हो। कार्यक्रम का संचालन संचालनालयीन कर्मचारी संघ की महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष जगदीप बजाज एवं संयुक्त सचिव सोनाली तिड़के ने किया। इस अवसर पर सविता मिश्रा (अपर श्रम आयुक्त) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं, वहीं कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा, संघ अध्यक्ष जय कुमार साहू, कार्यकारी अध्यक्ष संतोष वर्मा, संगठन सचिव लोकेश वर्मा, भू-अभिलेख विभाग अध्यक्ष अमित शर्मा और संघ के वरिष्ठ सदस्य हेमप्रसाद गायकवाड विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

अपने उद्बोधन में कमल वर्मा ने कहा, तीज केवल पर्व नहीं, हमारी सांस्कृतिक विरासत और नारी शक्ति के सम्मान का प्रतीक है। यह आयोजन सामूहिक सहयोग, सामाजिक एकता और महिला सशक्तिकरण का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत करता है।” तीज मिलन समारोह न केवल सांस्कृतिक चेतना को जीवंत करने वाला अवसर बना, बल्कि महिलाओं के सामूहिक प्रयास, नेतृत्व क्षमता और पारंपरिक मूल्यों के संरक्षण की दिशा में एक सशक्त पहल भी सिद्ध हुआ। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागी महिलाओं को स्मृति चिन्ह एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।


Related Articles