रायपुर: राजधानी रायपुर के अभनपुर थाना पुलिस ने फर्जी माइनिंग अफसर और पत्रकार बनकर वसूली करने वाले गैंग के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक महिला भी शामिल है। ये लोग रेत से भरे हाइवा वाहनों को रोककर ओवरलोड बताते थे। इसके बाद ऑनलाइन चालान करने का भय दिखाकर 15-15 हजार वसूल लेते थे। बताया जा रहा है कि इसमें और आरोपी शामिल है, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला अभनपुर थाना इलाके का है। गिरोह में शामिल प्रणव साहू नाम का शख्स खुद को सेंट्रल माइनिंग अधिकारी बताता था। महिला तिलका साहू को पत्रकार बताती थी। वहीं इस गिरोह में आर्मी की पूना स्थित इंजीनियरिंग विंग में नायक के पद पर पदस्थ आशीष प्रताप भी शामिल है। ये लोग रेत, गिट्टी से भरी हाइवा वाहन को रोककर पहले तो ओवरलोड बताते थे। फिर ऑनलाइन चालान करने का भय दिखाकर 15-15 हजार रुपए अवैध वसूलते थे। बताया जा रहा है कि तिलका साहू और प्रणव साहू रिश्ते में मां और बेटा हैं। पुलिस तीनों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। गैंग के दो से तीन आरोपी फरार बताए जा रहे हैं, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।