Raipur News: मेहर जनकल्याण समिति ने किया गुरु – शिष्य को सम्मानित करने के लिए “टीचर्स-स्टूडेंट मीट 2025” का आयोजन…

Raipur News: मेहर जनकल्याण समिति ने किया गुरु – शिष्य को सम्मानित करने के लिए “टीचर्स-स्टूडेंट मीट 2025” का आयोजन…

रायपुर। मेहर जन कल्याण समिति रायपुर में संचालित नि:शुल्क कोचिंग सेंटर के शिक्षकों और सफल छात्रों के सम्मान हेतु “टीचर्स-स्टूडेंट मीट 2025” का आयोजन दिनांक 31 अगस्त 2025 को होटल गिरिराज फाफाडीह चौक, रायपुर में किया गया। इस अवसर पर समिति की तरफ से उन शिक्षकों को सम्मानित किया गया जिन्होंने नि:स्वार्थ भाव से कोचिंग सेंटर में अध्यापन कार्य किया तथा उन छात्रों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने इस कोचिंग सेंटर से तैयारी कर शासकीय सेवाओं में सफलता प्राप्त की।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज के अन्य बेरोजगार युवाओं को इस पहल से जोड़कर उन्हें प्रेरित करना था ताकि वे भी इस नि:शुल्क कोचिंग का लाभ उठाकर अपने भविष्य को सवांर सकें।

Read More: छत्तीसगढ़ में इस महीने बिजली बिल का डबल झटका, हॉफ स्कीम की सीमा घटी, FPPAS शुल्क भी बढ़ा

निःशुल्क शिक्षा के लिए हुए सम्मानित

Raipur News: कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध अभिनेता एवं वरिष्ठ समाजसेवी बलराज पाठक । विशिष्ट अतिथियों में मेजर डॉ. एच.के.एस. गजेन्द्र, डॉ. सी.आर. रात्रे (पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय), राज्यपाल से सम्मानित शिक्षक शैलेन्द्र नायक, तहसीलदार चंद्रशेखर मंडई एवं दिलीप चेलक शामिल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के कार्यकारी अध्यक्ष कमल मिर्झा ने की। कार्यक्रम की शुरुआत संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के स्मरण एवं वेद सोनवानी के लिखे राज्यगीत के बांसुरी वादन से की गई। समिति के उद्देश्यों एवं प्रगति पर शिवा लहरी ने प्रकाश डाला। संचालन अजय लहरी एवं आभार प्रदर्शन समिति के सचिव रविशंकर दीक्षित ने किया।

Raipur News: इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र कुमार रात्रे एवं महेश लहरे ऑनलाइन माध्यम से जुड़े रहे। कार्यक्रम में डॉ. उमेश मिर्झा, डॉ. अंजलि मिर्झा, पुष्पेन्द्र गजेंद्र, मुकुंद गजेंद्र, ललित शिवारे, भूषण दक्षिणे, वेद सोनवानी सहित कई गणमान्यजन मौजूद थे। सम्मानित शिक्षकों में संदीप लहरी, चंद्रकांत कारके, नीरज शिवारे एवं कुलदीप सोनवानी शामिल रहे, जबकि सफल छात्र-छात्राओं में नीलम मिर्झा, लता रावते एवं संजय लहरी का उल्लेखनीय योगदान रहा l


Related Articles