रायपुर: राजधानी रायपुर के महादेव घाट इलाके से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ युवक यूतियों के साथ जमकर मारपीट करते दिख रहे हैं। ऐसे में अब राजधानी रायपुर में पुलिस की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं। हालांकि IMP 24 इस वायरल वीडियो को पुष्टि नहीं करता है।
बताया जा रहा है कि कुछ लड़कियां देर रात जन्मदिन की पार्टी कर लौट रही थी। इसी दौरान उनके साथ कुछ युवक विवाद करने लग गए। देखते ही देखते यह झगड़ा मारपीट में तब्दील हो गया और युवतियों की युवकों ने जमकर पिटाई कर दी।
Read More : RBI का आम आदमी को बड़ा तोहफा, रेपो रेट 0.50 प्रतिशत घटाया, अब घटेगी लोन की EMI
ये पूरा मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है। हालांकि अभी किसी भी ने पुलिस के पास इस मामले को लेकर शिकायत नहीं की है। दूसरी ओर अब इस तरह के वीडियो सामने आने के बाद रायपुर की सड़कों पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। सवाल तो पुलिस पर भी खड़े हो रहे हैं कि आखिर वह इन वारदातों पर लगाम क्यों नहीं लग पा रही है?