Raipur News: 48 घंटे में पिस्टल चोरी का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार…

Raipur News:  48 घंटे में पिस्टल चोरी का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार…

Raipur News: रायपुर। रेलवे पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए मात्र 48 घंटे के भीतर हथियार चोरी के गंभीर मामले का पर्दाफाश कर दिया है। घटना 4 सितंबर 2025 को उस समय घटी जब आईटीबीपी के सहायक उपनिरीक्षक योगेन्द्र प्रसाद ओझा अपने तीन अन्य साथियों के साथ हटिया से दुर्ग की यात्रा कर रहे थे। यात्रा के दौरान उनका पिट्ठू बैग, जिसमें 02 नग 9 एमएम ऑटो पिस्टल, 24 नग कारतूस एवं 04 नग खाली मैगजीन रखे थे, ट्रेन में किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया । इस संबंध में थाना जीआरपी बिलासपुर में अपराध क्रमांक 75/2025 धारा 305(सी) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर तत्काल जांच शुरू की गई।

रेल्वे पुलिस ने दिखाई सजकता

Raipur News: पुलिस अधीक्षक रेल रायपुर श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा के निर्देशन एवं उप पुलिस अधीक्षक तोबियस खाखा के मार्गदर्शन में, निरीक्षक राकेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम में सउनि विश्वनाथ चक्रवर्ती, आरक्षक कलेश्वर सोनवानी, शत्रुहन मानिकपुरी, पवन शर्मा, शिवा मनहर एवं वाहन चालक प्रआरक्षक उधव उपाध्याय शामिल थे। टीम ने तत्परता दिखाते हुए अथक प्रयास कर 48 घंटे के भीतर आरोपी रंजीत मरकाम निवासी ग्राम खम्हरिया थाना भाटापारा ग्रामीण जिला बलौदाबाजार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए 2 पिस्टल, 24 कारतूस और 3 खाली मैगजीन बरामद कर लिए गए हैं।

Read More: पंजाब में बाढ़ का प्रकोप, पीएम मोदी करेंगे दौरा, पीड़ितों से करेंगे मुलाकात

इस काम के लिए टीम को सराहा गया

Raipur News: इस त्वरित कार्रवाई में निरीक्षक राकेश कुमार वर्मा एवं उनकी टीम की सक्रियता, सजगता एवं समर्पण की सराहना की जा रही है, जिसने एक गंभीर सुरक्षा संकट को समय रहते टाल दिया। रेलवे पुलिस की यह सफलता न केवल उनकी कार्यकुशलता का परिचायक है, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है।


Related Articles