Raipur News : पैसा डबल करने फेसबुक पर दिखा विज्ञापन, भरोसा कर बैठीं डिप्टी डायरेक्टर, 90 लाख गंवाए

Raipur News : पैसा डबल करने फेसबुक पर दिखा विज्ञापन, भरोसा कर बैठीं डिप्टी डायरेक्टर, 90 लाख गंवाए

रायपुर में आर्थिक और सांख्यिकी विभाग की डिप्टी डायरेक्टर माया तिवारी से करीब 90 लाख रुपए की ठगी हो गई है। फेसबुक में विज्ञापन देखकर रजिस्ट्रेशन किया था। ठगी में कुछ महिलाएं भी शामिल थीं, जिन्होंने कहा था कि अगर आप हमारी कंपनी में पैसा लगाएंगी तो 6 महीने में दोगुना मुनाफा मिलेगा।

डिप्टी डायरेक्टर माया तिवारी ठगों के झांसे में आ गई। 20 से ज्यादा ट्रांजेक्शन में ठगों को पैसे भेज दिए। जब पैसे वापस नहीं मिले तो उन्हें ठगी का एहसास हुआ। महिला ने नवा रायपुर के राखी थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

फेसबुक पर विज्ञापन देखकर रजिस्ट्रेशन किया

राखी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़िता माया तिवारी ने शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने पुलिस को बताया कि 3 मार्च को फेसबुक पर एक विज्ञापन देखा, जिसमें कहा गया था कि सरकार के सपोर्ट से अगर आप हमारी कंपनी में पैसा लगाते हैं, तो 6 महीने में दोगुना मुनाफा मिलेगा।

माया तिवारी ने बताया कि विज्ञापन में एक वीडियो भी था, जिसे देखकर उन्हें भरोसा हो गया। इसके बाद माया तिवारी ने लिंक पर क्लिक कर अपना रजिस्ट्रेशन किया। वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद एक महिला का फोन आया। उसने अपना नाम जारा अली खान बताया।

महिला ठग बोली-आपने अच्छा डिसीजन लिया

ठग महिला ने माया तिवारी से कहा कि आपने रजिस्ट्रेशन करके अच्छा डिसीजन लिया है। इसके बाद कहा कि आपकी रकम को मैनेज करने के लिए हमारी बुल मार्केट कंपनी एक अकाउंट ऑफिसर नियुक्त करेगी।

थोड़ी देर बाद दूसरी महिला संगीता शर्मा का कॉल आया, जिसने खुद को अकाउंट ऑफिसर बताया और फोनपे के जरिए 18-19 हजार के 4-5 ट्रांजेक्शन कराए। इसके बाद माया को अलग-अलग नंबरों से कॉल आते रहे और उन्हें अलग-अलग अकाउंट नंबरों में पैसे ट्रांसफर करने को कहा गया।

20 से ज्यादा बार में भेजे रुपए

माया ने उनपर भरोसा करके करीब 20 से ज्यादा बार पैसे भेजे। इसमें 2.36 लाख, 4 लाख, 50 हजार, 4.52 लाख, 11.3 लाख, 4.81 लाख 9.5 लाख और कई अन्य ट्रांजैक्शन थे। इसके अलावा माया ने फोनपे से भी पैसे भेजे। पैसे मंगवाने के लिए हर बार अलग-अलग अकाउंट नंबर दिए गए।

जुलाई में दोगुने पैसे का दिया झांसा

ठगों ने माया से कहा कि जुलाई तक उनकी रकम दोगुनी हो जाएगी। पीड़िता उनके झांसे में आ गई और ठगों के अकाउंट में करीब 89 लाख 67 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए, लेकिन जब तय समय तक पैसे वापस नहीं मिले तो माया को शक हुआ।

इसके बाद उन्होंने थाने में जाकर ठगी की शिकायत दर्ज करवाई। फिलहाल इस मामले में राखी पुलिस आगे की जांच पड़ताल कर रही है।


Related Articles