रायपुर: रायपुर जिले के वाहन मालिकों के लिए एक जरूरी खबर है। भारत विकास परिषद द्वारा एक विशेष पहल के अंतर्गत 2018 से पहले पंजीकृत वाहनों के लिए नया रजिस्ट्रेशन नंबर दिए जाने की प्रक्रिया अब आसान हो गई है। इस उद्देश्य से कृष्णा पब्लिक स्कूल सरोना में 25 जुलाई को एक विशेष शिविर (कैंप) लगाया जा रहा है, जहां सरकारी दरों पर रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
इस शिविर का उद्देश्य ऐसे वाहन मालिकों को राहत प्रदान करना है, जिनके वाहन अभी तक रजिस्टर नहीं हो पाए हैं। आरटीओ कार्यालय द्वारा इन मामलों में न्यूनतम ₹1000 का फाइन लगाया जा रहा है। ऐसे में यह शिविर लोगों को जुर्माने से बचने का सुनहरा अवसर प्रदान कर रहा है।
भारत विकास परिषद ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे इस शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और अपने परिचितों, रिश्तेदारों और समाज के अन्य लोगों तक इस जानकारी को प्रचारित करें।
