Raipur Free Nal Connection: राजधानी के हजारों परिवारों के लिए राहतभरी खबर है। यदि आप अपने घर में 24 घंटे पानी की सुविधा चाहते हैं, तो आपको अब नल कनेक्शन के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने “24×7 जलप्रदाय योजना” के तहत एक बार फिर फ्री नल कनेक्शन अभियान शुरू किया है। यह अवसर 15 नवंबर तक दिया जा रहा है।
इस योजना के तहत अब तक अधिकांश हितग्राही अपने घरों में नल कनेक्शन ले चुके हैं, लेकिन करीब 2,865 घर ऐसे हैं जहां अभी तक कनेक्शन नहीं जोड़ा गया है। इन्हें 15 नवंबर तक मुफ्त में जोड़ा जाएगा।
इन वार्डों में मिलेगा फ्री कनेक्शन का लाभ
यह योजना गंज कमांड एरिया और मोतीबाग कमांड एरिया में लागू की गई है। गंज एरिया में रमण मंदिर वार्ड, इंदिरा गांधी वार्ड, हवलदार अब्दुल हमीद वार्ड, तात्यापारा वार्ड, शहीद चूडामणि नायक वार्ड, स्वामी आत्मानंद वार्ड शामिल हैं।
वहीं, मोतीबाग एरिया में महंत लक्ष्मीनारायण दास वार्ड, ब्राम्हणपारा, सदर बाजार, मौलाना अब्दुल रऊफ, सिविल लाइन, विपिन बिहारी सूर, ब्रिगेडियर उस्मान और महामाया मंदिर वार्ड में यह योजना संचालित की जा रही है।
Read More : रावतपुरा मेडिकल कॉलेज रिश्वतकांड मामले में सुनवाई, हाईकोर्ट ने पांच आरोपियों को दी जमानत
तीन टाइम पानी सप्लाई की तैयारी
जोन-4 कमिश्नरी के अध्यक्ष मुरली शर्मा ने बताया कि अभी इस योजना के तहत सामान्य तौर पर दो बार पानी सप्लाई की जा रही है। जल्द ही मोतीबाग टंकी से तीन टाइम पानी सप्लाई शुरू की जाएगी, ताकि हर परिवार को नियमित और पर्याप्त जल मिल सके।
कहां करें आवेदन और संपर्क
जो भी नागरिक इस योजना के तहत अपना फ्री नल कनेक्शन लेना चाहते हैं, वे निर्धारित तिथि तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड कार्यालय, नगर निगम के जोन कार्यालय या संबंधित वार्ड पार्षद से संपर्क करना होगा। यदि निर्धारित समय सीमा (15 नवंबर) तक आवेदन नहीं किया गया, तो उसके बाद नये आवेदकों से शुल्क लिया जाएगा।
जल आपूर्ति को लेकर बड़ा लक्ष्य
रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने स्पष्ट किया है कि इस योजना का मकसद हर घर तक स्वच्छ और निरंतर पानी पहुंचाना है। “24×7 जलप्रदाय योजना” के जरिए राजधानी के नागरिकों को पेयजल के लिए बार-बार परेशान न होना पड़े, इसके लिए पाइपलाइन नेटवर्क और टंकियों की क्षमता बढ़ाई जा रही है।
