Raipur DG-IG Conference PM Modi Amit Shah Visit: नवा रायपुर में 28 से 30 नवंबर तक 60वीं अखिल भारतीय डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) रायपुर परिसर में होने वाली इस हाई-प्रोफाइल सुरक्षा बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत देश की शीर्ष सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुख शामिल होंगे। नवा रायपुर में सभी वीवीआईपी के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा तैयारियों के बीच अस्थायी PMO और HMO तैयार किए गए हैं।
पीएम मोदी और शाह तीन दिनों तक नवा रायपुर में ही रहेंगे और सुरक्षा बैठकों में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री के ठहरने के लिए नए स्पीकर हाउस एम-1 को विशेष रूप से तैयार किया गया है, वहीं केंद्रीय गृह मंत्री शाह का प्रवास वित्त मंत्री आवास एम-11 में होगा। दोनों बंगले वीवीआईपी प्रोटोकॉल के अनुसार पूरी तरह सुसज्जित कर दिए गए हैं।
उनके भोजन की व्यवस्था भी बेहद खास रखी गई है। तीनों दिनों का भोजन इन्हीं आवासों में तैयार होगा, जिसके लिए एक नामी होटल के अनुभवी शेफ को नियुक्त किया गया है। खाने में पालक साग, मेथी–सरसों साग, बथुआ, पत्तागोभी और फूलगोभी जैसी सेहतमंद एवं पारंपरिक भारतीय सब्जियाँ शामिल होंगी।
IIM बना हाई-प्रोफाइल सुरक्षा मीटिंग का केंद्र
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पहली बार देश की सबसे बड़ी इंटरनल सिक्योरिटी कॉन्फ्रेंस आयोजित हो रही है। इस हाई-प्रोफाइल सुरक्षा बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, NSA अजीत डोभाल, IB चीफ, गृह सचिव और देशभर के DGP–IG शामिल होंगे। पीएम 29 को और अमित शाह कल 28 नवंबर को छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे। इस कॉन्फ्रेंस में देश की आंतरिक सुरक्षा का नया ब्लूप्रिंट तैयार किया जाएगा, जिसे सभी राज्यों में लागू किया जाएगा।
तीन दिवसीय इस कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े अहम मुद्दों पर विस्तृत चर्चा होगी। इस बार खास फोकस साइबर सुरक्षा, आतंकवाद-रोधी रणनीति, ड्रग्स नियंत्रण, साइबर अपराधों की रोकथाम और सीमा प्रबंधन पर रहेगा। सम्मेलन में पहले दिन 2, दूसरे दिन 4 और अंतिम दिन 2 सत्र आयोजित होंगे।
कॉन्फ्रेंस को लेकर नया रायपुर सील
DGP–IG कॉन्फ्रेंस को पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है। शहर में सुरक्षा कड़ी कर दी है। नया रायपुर पूरी तरह सुरक्षा घेरे में रहेगा। आयोजन में किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए छत्तीसगढ़ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने सिविल लाइंस स्थित डायल-112 कंट्रोल रूम में समीक्षा बैठक भी की।
3 दिन नवा रायपुर में PM मोदी और शाह
तीन दिन तक पीएम मोदी और शाह नवा रायपुर में रहेंगे। प्रधानमंत्री को एम-1 और गृह मंत्री अमित शाह को एम-11 आवास में ठहराया जाएगा। दोनों बंगले वीवीआईपी मानकों के अनुसार तैयार किए गए हैं और अस्थायी PMO व HMO की तरह विकसित किए गए हैं।
स्मार्ट टीवी और मिनी PMO–HMO तैयार
एम-1 बंगले में 5 बेडरूम, 2 ड्रॉइंग रूम, 1 लिविंग रूम, कॉन्फ्रेंस हॉल, मिनिस्ट्री चेंबर, 6 OSD रूम और 4 ऑफिस बनाए गए हैं। यहां पीएमओ के अधिकारी भी रुकेंगे। एम-11 में गृह मंत्री के लिए 3 बेडरूम, मिनिस्ट्री चेंबर, कॉन्फ्रेंस हॉल और 6 ऑफिसर रूम तैयार किए गए हैं। दोनों निवास वाई-फाई से लैस हैं। हर कमरे में स्मार्ट टीवी लगाए गए हैं और बड़े स्तर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सुविधाएं जोड़ी गई हैं।
3 दिन आवास में ही बनेगा खाना
बंगलों को सजाने के लिए बेंगलुरु और केरल से विशेष प्रकार के फूल मंगाए गए हैं। वीवीआईपी भोजन की जिम्मेदारी एक बड़े होटल के शेफ को दी गई है। 3 दिन आवास में ही खाना बनेगा। भोजन में पालक साग, मेथी–सरसों साग, बथुआ, फूलगोभी और पत्तागोभी जैसी सब्जियां शामिल होंगी।
NSA डोभाल सहित टॉप अधिकारियों की विशेष व्यवस्था
नवीन सर्किट हाउस में NSA अजीत डोभाल सहित अन्य वीवीआईपी अधिकारियों के लिए विशेष रूप से छह प्रीमियम सूइट तैयार किए गए हैं। इसी परिसर में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री, गृह सचिव और इंटेलिजेंस ब्यूरो के शीर्ष अधिकारियों के ठहरने की भी व्यवस्था की गई है।
इसके साथ ही डिप्टी एनएसए अनीश दयाल सिंह, IB चीफ तपन डेका और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के लिए भी अलग-अलग कमरे आरक्षित किए गए हैं, ताकि कॉन्फ्रेंस के दौरान सभी वीवीआईपी अधिकारियों को सुरक्षित और सुगम आवास सुविधा मिल सके। कुल मिलाकर करीब 500 आइपीएस अधिकारी इस आयोजन में मौजूद रहेंगे।
देश की सुरक्षा रणनीति का केंद्र बनेगा छत्तीसगढ़
इंटेलिजेंस ब्यूरो ने इस महत्वपूर्ण मीटिंग के लिए सुरक्षा कारणों से छत्तीसगढ़ को चुना है। कॉन्फ्रेंस में सभी राज्य अपने-अपने सुरक्षा मुद्दे रखेंगे और 3 दिनों तक राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति पर चर्चा होगी।
कॉन्फ्रेंस की तैयारियों का नेतृत्व अब खुफिया ब्यूरो (IB) के हाथों में है। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) की टीम ने भी कार्यक्रम स्थल का विस्तृत निरीक्षण किया है।
पुलिस मुख्यालय के अधिकारी आईबी और एसपीजी के साथ लगातार समन्वय में काम कर रहे हैं। आईबी के वरिष्ठ अधिकारी पिछले कई दिनों से रायपुर में कैंप कर रहे हैं और तैयारी से जुड़े हर छोटे-बड़े मुद्दे की समीक्षा लगातार कर रहे हैं, ताकि सम्मेलन के दौरान सुरक्षा और व्यवस्था में कोई कमी न रहे। (CG News)

