रायपुर : डी.एल.एड. प्रथम और द्वितीय वर्ष परीक्षा परिणाम घोषित

रायपुर : डी.एल.एड. प्रथम और द्वितीय वर्ष परीक्षा परिणाम घोषित

रायपुर

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल, रायपुर ने डी.एल.एड. (द्विवर्षीय पाठ्यक्रम) प्रथम एवं द्वितीय वर्ष अवसर परीक्षा 2024 के परिणाम जारी कर दिए हैं। परीक्षार्थी अपना परीक्षाफल मण्डल की आधिकारिक वेबसाइटwww.cgbse.nic.inपर देख सकते हैं।

जारी परिणाम में प्रथम वर्ष में कुल 1 हजार 22 परीक्षार्थी (502 बालक एवं 520 बालिका) परीक्षा में सम्मिलित हुए, जिसमें सफलता का प्रतिशत 41.09 प्रतिशत रहा। वहीं द्वितीय वर्ष में कुल 1 हजार 312 परीक्षार्थी (539 बालक एवं 773 बालिका) शामिल हुए, जिसमें परीक्षाफल 43.82 प्रतिशत रहा।


Related Articles