Raipur Cyber Crime News : पढ़े-लिखों को 8वीं पास ने लगाया करोड़ों का चूना! खुद को इस चीज़ का एडवाइजर’ बताकर लगा दिया 1 करोड़ का फटका

Raipur Cyber Crime News : पढ़े-लिखों को 8वीं पास ने लगाया करोड़ों का चूना! खुद को इस चीज़ का एडवाइजर’ बताकर लगा दिया 1 करोड़ का फटका

Raipur Cyber Crime News छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने साइबर अपराधी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। मोवा थाना पुलिस ने क्रिप्टो करेंसी और शेयर ट्रेडिंग के नाम पर खुद को निवेशक और सलाहकार बताकर ठगी करने वाले आरोपी को धर दबोचा है।

पुलिस ने कुलदीप भटपहरी को गिरफ्तार किया है, जो महज आठवीं पास है, जिसने 24 से अधिक लोगों से 1 करोड़ से ज्यादा की ठगी की है। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसे गिरोह के अन्य लोगों के बारे में भी पूछताछ शुरू कर दी है।

महज आठवीं पास है आरोपी

Raipur Cyber Crime News मिली जानकारी के अनुसार आरोपी कुलदीप खुद को एक बड़ा निवेशक और वित्तीय सलाहकार बताकर लोगों से संपर्क करता था। वह पीड़ितों से क्रिप्टो करेंसी, शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी करता था। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने अब तक 24 से अधिक लोगों को अपना शिकार बनाया है और उनसे 1 करोड़ से ज्यादा की ठगी की है। पूछताछ में सामने आया है कि कुलदीप महज आठवीं पास है।

मोवा थाना पुलिस को लंबे समय से इस ठगी की शिकायतें मिल रही थीं। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपी कुलदीप भटपहरी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी हो सके।


Related Articles