Raipur Crime News : बाइक खरीदने से भड़का पिता तो बेटे ने हंसिया से काट डाला, पीठ-सीने और पेट पर किए वार

Raipur Crime News : बाइक खरीदने से भड़का पिता तो बेटे ने हंसिया से काट डाला, पीठ-सीने और पेट पर किए वार

राजधानी रायपुर में बेटे ने पिता की हंसिया से वार कर हत्या कर दी है। आरोपी की पहचान राहुल साहू के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, बाइक खरीदने को लेकर पिता संतोष साहू नाराज था और उसने बाइक में तोड़फोड़ की थी।

पिता बेटे से अक्सर शराब पीने के लिए पैसों की मांग करता था। पैसा न देने और सेकंड हैंड बाइक खरीदने को लेकर दोनों में विवाद हुआ था। गुस्से में आकर बेटे ने पिता के पीठ, सीने और पेट पर हसिया से हमला कर दिया। जिससे पिता की अस्पताल में मौत हो गई।

पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है। घटना गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र की है।

शराब पीने के लिए पैसे मांगता था पिता

घटना गुरुवार शाम की है। पिता अक्सर अपने बेटे से शराब पीने के लिए पैसों की मांग करता था। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद होता था। इस बीच बेटे ने अपने लिए एक सेकंड हैंड बाइक खरीद ली। पिता ने उस सवाल किया कि पैसे कहां से आए। इस बात से नाराज होकर पिता ने बेटे की बाइक को बुरी तरह तोड़ दिया। बेटा जब काम से वापस लौटा तो उसका पिता से विवाद हो गया।

पेट पर किए वार से गई जान

विवाद के दौरान बेटे ने घर में रखे हंसिया से पिता पर वार कर दिया। हंसिया पिता के पीठ, सीने और पेट पर लगा। हथियार लगते ही पिता बुरी तरह लहुलुहान हो गया। वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। विवाद को सुनकर आस पड़ोस के लोगों ने बीच बचाव किया। फिर पिता को CHC नावापारा में भर्ती किया गया। पुलिस को सूचना दी गई।

लेकिन पिता की हालत गंभीर होने की वजह से उसे मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां शुक्रवार शनिवार दरमियानी रात उसकी मौत हो गई।

पत्नी और बेटी पहले ही अलग रहते थे

नवापारा थाना प्रभारी दीपेश जायसवाल के मुताबिक मृतक की शराब पीने की आदत से परेशान होकर उसकी पत्नी और बेटी अलग रहते थे। पहले बेटा भी उनके साथ भिलाई में रहता था। लेकिन पिता ने बेटे को वापस अपने पास बुला लिया था। मृतक रोजी मजदूरी का काम करता था। वहीं बेटा वेल्डिंग का काम करता है।

Read More : ऑस्ट्रेलिया में यहूदी त्योहार हनुक्का के दौरान फायरिंग, बॉन्डी बीच पर कम से कम 10 लोगों की मौत, कई घायल


Related Articles